Rajasthan New Rail Project : एक और रेल प्रोजेक्ट ने राजस्थान में पकड़ी रफ्तार, इस योजना में खर्च होंगे 28 अरब, जानिए पूरी खबर यहां।

Rajasthan New Rail Project
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan New Rail Project: राजस्थान में साल 2025 बहुत बड़ा सौगात लेकर आने वाला है साल 2025 में ही राजस्थान में कई सारे प्रोजेक्ट लॉन्च किए जाएंगे जिनमें से एक प्रोजेक्ट है Rajasthan New Rail Project, इस रूट से ट्रेन चलने वाले प्रोजेक्ट में सबसे बड़ी खास बातें होगी कि इसमें शक्तिपीठ अंबाजी जाने वाले श्रद्धालुओं को बहुत लाभ पहुंचाने वाला है।

Rail Line Project: Rajasthan में रेल परियोजना अंबाजी-आबूरोड-तारंगा हिल के काम ने बहुत तेजी से रफ़्तार पकड़ ली है। यदि बात करी जाये इस परियोजना की तो इसमें 116.65 किलोमीटर लंबी रेल लाइन लगभग 28 अरब की इस योजना में उधमपुर-कटरा सुरंगों का निर्माण एनएटीएम (new Austrian tanling method ) तकनीक सिस्टम से होने वाला है ।

13 किमी लम्बी गुजरात के शक्तिपीठ अंबाजी से होते हुए जाने वाले इस मार्ग पर टोटल 13 सुरंग बन जाएगी जिनकी लंबाई भी 13 किमी होने वाली है।

Rajasthan New Rail Project रेलमार्ग में आबूरोड ब्लॉक के सुरपगला गांव के सबसे पास सबसे ऊंचे पुल का निर्माण भी किया जायेगा। जिसकी ऊंचाई करीब 80 मीटर होने वाली है ।

चंद्रावती, आबूरोड ब्लॉक के कुई, सियावा जैसे क्षेत्र में रेल लाइन के लिए पेड़ों की कटाई व मिट्टी परीक्षण, जमीन समतलीकरण परीक्षण आदि जैसे कार्य तेजी से हो रहे है।

इसके अलावा सियावा के मालियावास में एक बेस कैंप भी बना दिया गया है।

Rajasthan New Rail Project में 15 स्टेशनों का होगा निर्माण:

इस आगामी परियोजना की सबसे बड़ी खास बात यह होगी कि इसमें आबूरोड सहित 15 रेलवे स्टेशन होने वाले है। वही प्रदेश का सबसे बड़ा स्टेशन गुजरात के अंबाजी में होने वाला है और Rajasthan New Rail Project की सबसे बड़ी बात यह होगी कि यहां 6 मंजिला यात्री विश्रामआलय भी बनेगा।

जिससे सबसे बड़ा फायदा श्रद्धालुओं को होगा जो धार्मिक कार्यक्रमों में जाते रहते हैं इस विश्रामआलय में उनके लिए खास प्रकार की सुविधा भी होने वाली है।

Rajasthan New Rail Project योजना के अनुसार Rajasthan में साबरकाठा व बनासकाठा, सिरोही व गुजरात के मेहसाणा, जिला कवर होंगे।

Join WhatsApp

Join Now