Rajasthan : राजस्थान में शराब ठेकेदारों ने इन दिनों अपनी कुछ मांगो को पूरा करने हेतु सरकार को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है उन्होंने साफ-साफ शराब के ठेके को रिनुअल करने से मना कर दिया है तो चलिए लिए जानते हैं कि आखिर उनकी क्या मांगे हैं और उन्होंने सरकार से क्या कहा।
Rajasthan में शराब ठेकेदारों की मांगे सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है शराब ठेकेदारों ने शराब की दुकानों का समय रात 8:00 बजे से बढ़कर रात को 11:00 तक करने को कहा है साथ में ही उनकी यह भी मांग है कि उसमें पुलिस की हस्तक्षेप कम हो कुल मिलाकर शराब ठेकेदारों ने नई पॉलिसी बनाने का मूड बना लिया है।
Rajasthan में इन दिनों शराब ठेकेदार शराब की बिक्री को लेकर नई पॉलिसी बनाने को लेकर अपनी जगह अटल हो गए हैं उन्होंने नई नीति बनाने के लिए सरकार से मांगे पूरी करवाने की जोर-जोर से कोशिश कर रहे हैं उनकी मांगों में सबसे पहली दुकानों में पुलिस हस्तक्षेप कम हो शराब की दुकान रात को 8:00 बजे से लेकर 11:00 तक बढ़ जाए और अन्य सुधार भी उन्होंने मांग में शामिल किए हैं।
और यह मांग पूरी करने के लिए उन्होंने सरकार को साफ-साफ चेतावनी भी दे डाली है कि यदि सरकार उनकी इन मांगों को पूरा नहीं करती है तो सभी शराब के ठेकेदार अपनी दुकानों का नवीनीकरण नहीं करवाएंगे साथ साथ में आंदोलन के लिए भी उतारू हो जाएंगे।
शराब ठेकेदारों ने सौंप दिया यह ज्ञापन:
Rajasthan के झुंझुनू जिले में शराब ठेकेदार की यूनियन जिला अध्यक्ष रोहिताश पांड़ी ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय मौर्य आबकारी अधिकारी अमरजीत सिंह को ज्ञापन सौंप दिया है और ज्ञापन में एक नहीं दो नहीं तीन नहीं बल्कि 16 मांगे पूरी करने के लिए ज्ञापन सोपा गया है जिसमें शराब की दुकानों को रात 8:00 से बढ़कर 11:00 तक खोलने तथा पुलिस का हस्तक्षेप बंद करने की मांग प्रमुख रही और इसके साथ ही शराब ठेकेदारों ने Rajasthan सरकार को सीधे चेतावनी दे डाली है कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं कराई जाएंगे तो वह दुकानों को नवीनीकरण नहीं करेंगे और यदि मांगे सुन ली जाती है तो वह नवीनीकरण करने को तैयार।
Rajasthan Jaipur बैठक में तैयार हुई 16 मांगे :
सीकर संभाग के अध्यक्ष बीकर मालदा ने बताया है कि शराब ठेकेदार यूनियन के अध्यक्ष पांडी के नेतृत्व में जयपुर में शराब ठेकेदारों की मांग को पूरी करने हेतु बैठक की गई। बैठक में प्रदेश भर से शराब ठेकेदारों ने हिस्सा लिया और 16 सूत्रीय मांगे रख डाली। प्रमुख मांगों में पुलिस हस्तक्षेप पूरी तरह बंद करना तथा शराब की दुकान का समय रात 8:00 से बढ़कर 11:00 करना है।
ठेकेदारों ने किया एक और प्रणाली का जमकर विरोध:
संभाग के अध्यक्ष तथा यूनियन के अन्य सदस्यों ने सरकार की क्रिस्टल प्रणाली का भी जमकर विरोध किया उन्होंने कहा कि इससे क्रिस्टल प्रणाली के द्वारा Rajasthan सरकार राजस्व में कमी होगी, लोगों को रोजगार कम मिलेगा तथा अन्य लोगों की मोनोपोली में बढ़ावा मिलेगा। इसीलिए शराब ठेकेदारों ने सरकार से अपील किया कि उनकी इस नीति को नई पॉलिसी में शामिल किया जाए, शराब ठेकेदारों का मानना है कि ऐसा करने से यदि सरकार उनकी मांगों को पूरा करती है तो इससे राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी और स्थानीय लोगों में रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे उन्होंने सरकार से इस मामले में जितनी जल्दी हो सके जल्द कार्रवाई करने की मांग भी की है।