Rajasthan New Water Project: PM मोदी ने राजस्थान को दी 40,000 करोड रुपए के प्रोजेक्ट की सौग़ात, मध्यप्रदेश को भी होगा फ़ायदा, उद्देश्य 11 नदियों को जोड़ना…पढ़े पूरी खबर

Rajasthan New Water Project

Rajasthan New Water Project: MPKC लिंक परियोजनाओं में मुख्य नदियाँ शामिल की गई हैं जिसमे चंबल और इसकी सहायक नदियां बनास, काली सिंध, पार्वती, कूनो, गंभीरी, बाणगंगा, मेज़ और रूपरेल शामिल है..आइए जानते है क्या है पूरी खबर…अधिक पढ़े.

Rajasthan New Water Project: एक परियोजना से 11 नदी जुड़ेगी 

भारतीय केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर पाटिल ने बताया कि भारतीय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में 11 नदियों को जोड़ने वाले करीब 40,000 करोड़ रुपए के एक प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे इस परियोजना के माध्यम से राजस्थान को जल अधिशेष वाला राज्य बनाने का लक्ष्य पूरा होगा केंद्रीय जल मंत्री ने सूची सेमीकॉन के सेमीकंडक्टर प्लांट के उद्घाटन समारोह में कंपनियों से भविष्य में जल संकट की समस्या को निपटने के लिए जल संचयन पर काम करने की अपील करी है पाटिल ने बताया की राजस्थान में पानी का गंभीर संकट है और अपनी मूल आवश्यकता है व्यक्ति जिसको भविष्य के साथ-साथ जल संकट से निपटना होगा PM नरेंद्र मोदी ने आज जिस परियोजना का लोकार्पण किया है उस परियोजना में 11 नदियों को जोड़ने का काम किया जाएगा लगभग 40,000 करोड रुपये की इस परियोजना में 11 नदीया सम्मिलित की गई है इसके बाद राजस्थान के बाद सबसे ज्यादा पानी होगा।

Rajasthan New Water Project: 2 राज्यों में जल संकट होगा कम

उन्होंने आगे बताया की लोगों ने अपनी 7 पिंड़ीयों की देखभाल के लिए पर्याप्त धन तो बचा लिया है लेकिन उस पीढ़ी को जल संरक्षण की अत्यधिक आवश्यकता है जिसके लिए राजस्थान और मध्य प्रदेश की सरकारों ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना RCP के साथ एकीकृत संशोधित चंबल की सहायक पार्वती, कालीसिंध MPKC लिंक परियोजना को विस्तृत रूप से परियोजना रिपोर्ट DPR और व्यापक तौर पर योजना तैयार करने के लिए जनवरी 2024 में जल शक्ति मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे इस परियोजना से मध्य प्रदेश और राजस्थान में जल संकट कम होने की संभावना है।

Rajasthan New Water Project: यह 11 नदियां होंगी शामिल

MPKC लिंक परियोजना में मुख्य रूप से शामिल नदियां है जिसमें चंबल और उसकी सहायक नदियां काली सिंध, पार्वती, बनास, क़ुनो, गंभीरी, रूपरेल, मेज़ और बाणगंगा शामिल है साथ ही उद्घाटन में दी गई जानकारी के मुताबिक इस परियोजना की परिकल्पना राजस्थान के झालावाड़, कोटा, बूंदी, दौसा, गंगापुर सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर, अलवर समेत 21 नवगठित जिला और मध्य प्रदेश में शिवपुरी, गुना, सीओरी, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, मंदसौर, उज्जैन, रतलाम, मुरैना, ग्वालियर जैसे जिलों को पानी उपलब्ध कराने हेतु यह परियोजना चालू की गई है इस Project से सिंचाई पेयजल आपूर्ति और अत्यधिक जल की मांग जैसे मुख्य उद्देश्य को पूरा किया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now