Rajasthan: अखिल भारतीय गौ महासंघ राजस्थान द्वारा प्रदेश में संचालित गौ शालाओं के अनुदान राशि जारी कि मांग केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत से कि मांग झालावाड़ बांरा प्रतिनिधि मंडल द्वारा बताया गया है कि लम्बे समय से गौ शालाओं में अनुदान राशि नहीं मिली है…अधिक पढ़े.
Rajasthan: प्रदेश कैबिनेट मंत्री के सामने रखी माँग
अप्रैल मई जून जुलाई से आज तक जबकि दिसंबर माह अंत समय में चल रहा है, उसी तरह सजगता से अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पंवार द्वारा मनोहरथाना विधानसभा में श्री मुरलीधर गौशाला समिति कोषाध्यक्ष अभिषेक पाटनी,तथा बारां जिले में श्री राजस्थान गो सेवा समिति बांरा घनश्याम चौधरी से अजरुडा गौ शाला समिति से वार्ता कर, राजस्थान प्रदेश कैबिनेट मंत्री गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत से वार्ता फोन पर रही जहां हाड़ौती संभाग में मौजूद समस्या से जूझ रहे गौ भक्तो को राहत प्रदान करने हेतु आग्रह किया है जहां तत्काल प्रभाव से सहयोग कर मंत्री द्वारा आश्वासन दिया प्रकिया शुरू कर दी गई है।
Rajasthan: गौभक्तो के सम्मान में दो ज़िलों में होगा भव्य आयोजन
सोमवार से विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश जल्द ही प्रक्रिया पुरी कर बिल बाउचर सहित अनुदान राशि जारी किया गया है जो आवंटित रहेगी अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ द्वारा हर जगह पर गौहित में समर्पित व्यवस्था में काम हो रहा है मंत्रालय द्वारा भी सरकार बड़े स्तर पर काम कर रही है, जल्द 15 तारीख बाद जयपुर आवास पर सभी प्रतिनिधि मंडल सहित सुप्रेम भेंट कि जायेगी, तथा दोनों जिलों में भव्य आयोजन किया जाएगा मंत्री गौभक्तो सम्मान समारोह भी आयोजन किया जाएगा।