RAJASTHAN NEWS: 1 नवम्बर को राजस्थान में हो सकता है सार्वजनिक अवकाश, कर्मचारियों की मांग पर सरकार कर सकती है घोषणा ; MP में हो चुका ऐलान…जाने पूरी खबर

RAJASTHAN : 1 नवम्बर को राजस्थान में हो सकता है सार्वजनिक अवकाश:कर्मचारियों की मांग पर सरकार कर सकती है घोषणा ; MP में हो चुका ऐलान अब राजस्थान में हो सकता है।

मुख्य सचिव सुधांश पंत को ज्ञापन सौंप कर कर्मचारी संगठनों ने 1 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की मांग की है।

मुख्य सचिव सुधांश पंत को ज्ञापन सौंप कर कर्मचारी संगठनों ने 1 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की मांग की है।

राजस्थान में कर्मचारियों ने रखी सार्वजनिक अवकाश की माँग 

राजस्थान में 1 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश हो सकता है। कर्मचारियों की मांग पर राज्य सरकार बुधवार को इसकी घोषणा कर सकती है। विभिन्न कर्मचारी संगठन लगातार 1 नवंबर को छुट्टी घोषित होने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर कर्मचारी संगठनों ने 24 अक्टूबर को मुख्य सचिव सुधांश पंत को ज्ञापन भी सौंपा है।

31 अक्टूबर को दीपावली है। 2 अक्टूबर को गोवर्धन औऱ 3 को भैया दूज के चलते सार्वजनिक अवकाश है। इनके बीच में 1 नवम्बर को वर्किंग डे है। ऐसे में कर्मचारियों की मांग है कि 1 नवम्बर को सैंडविच-डे (2 छुट्टियों के बीच का कार्य दिवस) के मौके पर भी अवकाश घोषित किया जाए।

विधानसभा सचिवालय ने की 1 नवम्बर को छुट्टी की घोषणा 

विधानसभा सचिवालय ने की छुट्टी की घोषणा प्रदेश में विधानसभा सचिवालय ने मंगलवार को ही 1 नवम्बर की छुट्टी की घोषणा कर दी थी। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश पर प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए थे।

विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अवकाश की घोषणा होने के बाद कर्मचारियों को उम्मीद है कि राज्य सरकार भी 1 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर सकती है।

राजस्थान विधानसभा में कार्यरत कार्मिकों का 1 नवम्बर को भी अवकाश रहेगा। - Dainik Bhaskar
राजस्थान विधानसभा में कार्यरत कर्मिको का 1 नवम्बर को भी अवकाश रहेगा ।

महासंग अध्यक्ष ने कहा बाहरी कर्मचारियों को समस्या

घर से दूर रहने वाले कर्मचारियों को ज्यादा समस्या अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि 1 नवम्बर की छुट्टी नहीं होने से सबसे ज्यादा परेशानी तो उन सरकारी कर्मचारियों को है जिनके परिजन दूर-दराज के गांव और शहरों में रहते हैं। ऐसे में वे कर्मचारी ज्यादा परेशान हैं कि वो पर्व(त्योहार) मनाने घर जाएं या नहीं। यदि घर जाएंगे भी तो वो अगले दिन सुबह 9:30 बजे तक दफ्तर कैसे पहुंचेंगे।

हालांकि कुछ कर्मचारियों ने तो अभी से ही अगले दिन का सवैतनिक अवकाश लेने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। राठौड़ ने कहा कि हमने सरकार से मांग की है कि 1 नवम्बर को छुट्टी घोषित करें। अधिकतर कर्मचारी वैसे भी इस दिन अवकाश पर ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भी कर्मचारियों की मांग पर 1 नवम्बर की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

दिवाली 2 दिन होने से परेशानी 

दो दिन दीपावली होने से हुई गफलत इस साल पूरे देश में दीपावली मनाने को लेकर विरोधाभास है। कई राज्यों में 31 अक्टूबर को तो कई जगह 1 नवम्बर को दीपावली मनाई जा रही है। राजस्थान में अधिकतर जगह 31 अक्टूबर को ही दीपावली मनाई जा रही है। गोवर्धन पूजा 2 नवम्बर को होगी।

ऐसे में जिन राज्यों में दीपावली का 1 नवम्बर का अवकाश घोषित है, वहां इस तरह की समस्या नहीं है। जिन राज्यों में 31 अक्टूबर को दीपावली मनाई जा रही है, वहां इस तरह की समस्या हो रही है ।

Join WhatsApp

Join Now