RAJASTHAN : 1 नवम्बर को राजस्थान में हो सकता है सार्वजनिक अवकाश:कर्मचारियों की मांग पर सरकार कर सकती है घोषणा ; MP में हो चुका ऐलान अब राजस्थान में हो सकता है।
मुख्य सचिव सुधांश पंत को ज्ञापन सौंप कर कर्मचारी संगठनों ने 1 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की मांग की है।
राजस्थान में कर्मचारियों ने रखी सार्वजनिक अवकाश की माँग
राजस्थान में 1 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश हो सकता है। कर्मचारियों की मांग पर राज्य सरकार बुधवार को इसकी घोषणा कर सकती है। विभिन्न कर्मचारी संगठन लगातार 1 नवंबर को छुट्टी घोषित होने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर कर्मचारी संगठनों ने 24 अक्टूबर को मुख्य सचिव सुधांश पंत को ज्ञापन भी सौंपा है।
विधानसभा सचिवालय ने की 1 नवम्बर को छुट्टी की घोषणा
विधानसभा सचिवालय ने की छुट्टी की घोषणा प्रदेश में विधानसभा सचिवालय ने मंगलवार को ही 1 नवम्बर की छुट्टी की घोषणा कर दी थी। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश पर प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए थे।
विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अवकाश की घोषणा होने के बाद कर्मचारियों को उम्मीद है कि राज्य सरकार भी 1 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर सकती है।
महासंग अध्यक्ष ने कहा बाहरी कर्मचारियों को समस्या
हालांकि कुछ कर्मचारियों ने तो अभी से ही अगले दिन का सवैतनिक अवकाश लेने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। राठौड़ ने कहा कि हमने सरकार से मांग की है कि 1 नवम्बर को छुट्टी घोषित करें। अधिकतर कर्मचारी वैसे भी इस दिन अवकाश पर ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भी कर्मचारियों की मांग पर 1 नवम्बर की छुट्टी घोषित कर दी गई है।
दिवाली 2 दिन होने से परेशानी
दो दिन दीपावली होने से हुई गफलत इस साल पूरे देश में दीपावली मनाने को लेकर विरोधाभास है। कई राज्यों में 31 अक्टूबर को तो कई जगह 1 नवम्बर को दीपावली मनाई जा रही है। राजस्थान में अधिकतर जगह 31 अक्टूबर को ही दीपावली मनाई जा रही है। गोवर्धन पूजा 2 नवम्बर को होगी।
ऐसे में जिन राज्यों में दीपावली का 1 नवम्बर का अवकाश घोषित है, वहां इस तरह की समस्या नहीं है। जिन राज्यों में 31 अक्टूबर को दीपावली मनाई जा रही है, वहां इस तरह की समस्या हो रही है ।