RAJASTHAN : बाड़मेर में 23km लम्बा फ़ोरलेन बायपास जनता के लिए खोल दिया है इस दीपावली बाड़मेर को मिली यह सौग़ात लगभग 455 करोड़ की है जिसमें छोटें – बड़े 8 फ़्लाईओवर और ओवरब्रिज शामिल है, बाड़मेर शहर का ट्राफ़िक भर हटेगा ।
10 साल बाद मिला 4-lane bypass(1ओवरब्रिज ,8फ़्लाईओवर )
बाड़मेर को इस दीपावली बायपास की सौगात मिल गई है। करीब 23 किलोमीटर लम्बा 4-lane bypass का काम पूरा होने के साथ ही इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। दीपावली पर Highway दुधिया रोशनी से रोशन है। भूमि अवाप्त समेत करीब 455 करोड़ रुपए खर्च कर इस बायपास का काम दो साल में पूरा किया गया। आपको बता दें कि बाड़मेर में बायपास की 10 सालों से मांग चल रही थी। आखिरकार इस दीपावली ट्रैफिक शुरू होने के साथ पूरी हुई है ।
बायपास से जोधपुर, जैसलमेर और जालोर जा सकेंगे
दरअसल, महाबार के धोरों को काट कर बाड़मेर शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 68 और 112 काे बाहर शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए सांसियों का तला से मेडिकल कॉलेज तक 23 किमी. लंबा बायपास बनाया गया। इस बायपास पर 1 ओवरब्रिज, 8 फ्लाईओवर बने हैं।PWD की NH विंग की देखरेख में चल रहे इस बायपास प्रोजेक्ट का काम पूरा किया गया।diwali festival में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए बायपास को फिलहाल शुरू कर दिया गया है। सीधे बायपास से जोधपुर, जैसलमेर जालोर जा सकेंगे।
SP नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- मेडिकल कॉलेज से सांसियों का (कुर्जा फांटा) बाईपास पर भारी वाहनों को आवागमन शुरू हो गया है। जिन वाहन चालकों को जैसलमेर व धोरीमन्ना की तरफ जाना हो तो वह वाहन ड्राइवर शहर की तरफ न आकर बायपास सड़क को इस्तेमाल कर सकते हैं।
साल 2015 में हुआ सर्वे, 7 साल लगे भूमि अवाप्ति करने में
बाड़मेर शहर में बढ़ते traffic से निजात दिलाने के लिए साल 2015 में बायपास का सर्वे किया गया। लेकिन स्वीकृति 2018 में मिली। इसके बाद भूमि अवाप्ति शुरू की गई। अब दो साल में बायपास बनकर तैयार हो गया है। बाड़मेर-सांचौर हाइवे पर सांसियों का तला से महाबार रोड, सिणधरी रोड़ होते हुए मेडिकल कॉलेज तक करीब 23 किमी फोरलेन हाइवे बनाया गया है। अब पूरा होने के साथ ही दीपावली पर इस फोरलेन बायपास को जनता के लिए खोल दया गया है।
1 thought on “RAJASTHAN : बाड़मेर को मिली 455 करोड़ की सौग़ात, 23km लम्बा फ़ोरलेन बायपास शुरू: छोटे-बड़े 8 फ़्लाईओवर और ओवरब्रिज शामिल…जाने पूरी खबर”
Comments are closed.