Rajasthan News: समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक अशफाक खान को छात्राओं की हॉस्टल में रुकना अब भारी पड़ गया है अशफाक को गर्ल्स हॉस्टल से आधी रात पकड़ा गया था अब ABVP ने की कार्यवाही की माँग, तीन दिन से छात्रा हॉस्टल में रुकने पर भड़की एबीवीवी..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…पढ़े पूरा.
Rajasthan: अधिकारी को छात्रा हॉस्टल से आधी रात में पकड़ा गया!
समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक मोहम्मद अशफाक खान को अब APO कर दिया है अशफाक को जयपुर मुख्यालय भेजा गया है ट्रांसफर के बाद वे डूंगरपुर से यहां पहुंचे थे अशफाक खान को वसुंधरा विहार कॉलोनी के गर्ल्स हॉस्टल में पकड़ा गया था इससे पहले जब इस बात की सूचना मिली कि अशफाक खान गर्ल्स हॉस्टल में ठहरा है तो ABVP के राष्ट्रीय सदस्य हर्षित ननोमा और भी कई पदाधिकारी छात्रा हॉस्टल पहुंच गए इसके बाद आधी रात को सहायक निदेशक मोहम्मद अशफाक खान को एक कमरे से पकड़ा गया था इसी हॉस्टल में ठहरा हुआ था।
अब इस पर ABVP ने अपनी आपत्ति दर्ज जताई है और कलेक्टर के आदेश के तुरंत बाद ही सहायक निदेशक अशफाक खान को गर्ल्स हॉस्टल से खदेड दिया गया है।
Rajasthan: हॉस्टल में 40 ST छात्रायें मौजूद होने पर भी रुका अधिकारी
राष्ट्रीय ABVP के सदस्य हर्षित ननोमा ने बताया है कि वसुंधरा विहार स्थित समाज कल्याण विभाग के सावित्री बाई फूले छात्रा हॉस्टल में किसी अधिकारी के गैरकानूनी रूप से रुकने की सूचना प्राप्त हुई और इसी हॉस्टल में 40 से अधिक ST छात्रायें रहती है कई सदस्य जिला संगठन मंत्री रामकृष्ण मेहता, जिला संयोजक महिपाल, कमेटी जनजाति प्रमुख संजय खराड़ी और राजेंद्र खराड़ी आधी रात को सूचना मिलने पर तुरंत छात्रा हॉस्टल आ पहुंचे और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद आधी रात को ही अशोक को गर्ल्स हॉस्टल से खदेड़ा गया
Rajasthan: सरकार और राज्यपाल के सख्त निर्देश फिर भी कैसे रात को रुका अधिकारी?
अशफाक खान का अवैध रूप से गर्ल्स हॉस्टल में रुकने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग रखी गई है ABVP के राष्ट्रीय सदस्य हर्षित ननोमा ने बताया है कि गर्ल्स हॉस्टल में छात्राएं निवास करती है ऐसे में राज्यपाल और सरकार के सख्त निर्देश और नियम है कि किसी भी गर्ल्स हॉस्टल में कोई भी पुरुष अधिकारी शाम के बाद नहीं ठहर सकता है इसके बावजूद समाज कल्याण अधिकारी अशफाक खान शहर में तीन दिन तक छात्रा हॉस्टल में ही ठहर रहे।
Rajasthan: वार्डन के मना करने के बाद भी ज़बरदस्ती ठहरा अधिकारी
इस पूरे घटनाक्रम के बाद जब हमने हॉस्टल वार्डन शारदा आहारी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि अधिकारी को मना करने के बावजूद उन्होंने जबरदस्ती की और कहा कि आज की रात तो मैं यहीं रुकूंगा और कल कहीं और रूम लेकर ठहर जाऊंगा। जिसके बाद लगातार तीन दिन तक वही रुका रहा अधिकारी।
Rajasthan: अब अधिकरीता विभाग जयपुर किया गया
अब इस पूरे मामले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त निदेशक केसर लाल मीणा ने कार्रवाई करते हुए सहायक निदेशक मोहम्मद अशफाक खान को आदेश की प्रतीक्षा में भेजा है उनका निदेशालय समाज कल्याण एवं अधिकारी का विभाग जयपुर कर दिया गया है।