Rajasthan News Today 2025 : राजस्थान से महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को लेकर बहुत बड़ी सौगात आ गई है दरअसल बात यह है कि Mahakumbh में जाने वाले राजस्थान के श्रद्धालुओं को अब भजनलाल सरकार से बहुत बड़ी सौगात मिलने वाली है। Bhajan lal Sarkar ने हाल ही में बहुत बड़ा निर्देश दिया है कि Rajasthan to Mahakumbh जाने वाले श्रद्धालुओं को फ्री में खाना,चिकित्सा और रहने की व्यवस्था दी जाएगी।
Rajasthan श्रद्धालू को मिलेगी ये व्यवस्था :
Rajasthan News Today 2025 भजनलाल शर्मा ने आदेश दिया है कि तीर्थराज प्रयागराज में राजस्थान मंडप तैयार करो वहां श्रद्धालुओं के लिए फ्री में चिकित्सा खाना और आवास की व्यवस्था की जाएगी। गौरतलब है की राजस्थान सरकार अपने स्थानीय नागरिकों के लिए आये दिन बड़े बड़े सौगात लाने का प्रयास करती है जिनमें से यह आदेश भी बीते दिन Rajasthan Cm Bhajan Lal के द्वारा निर्देश दे दिया गया।
इसके पहले भी राजस्थान सरकार के द्वारा Rajasthan To Prayagraj जाने वाले श्रद्धालुओं के लेकर फ्री में जाने की व्यवस्था करी गई थी श्रद्धालुओं के लिए एक अलग से ही टूर बस की योजना की गई थी। भजनलाल सरकार ने यह भी बताया कि भारत में कुंभ का विशेष महत्व है यहां कुंभ को विशेष सिद्धियां प्रदान करने वाला बताया गया है।
इस मेले की खास बात यह है कि यह मेल 12 जनवरी से शुरू हो गया है और 26 फरवरी तक अभी चलता ही जाएगा। इस मेले में बसंत पंचमी, मोनी अमावस्या महाशिवरात्रि, माघ पूर्णिमा के शाही स्नान के साथ-साथ मेले में भाग लेने वाले Rajasthan के श्रद्धालु अब बिना किसी परेशानी के ही महाकुंभ में पुण्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
इसलिए अब Rajasthan Sarkar के द्वारा राजस्थान के श्रद्धालुओं को एक-एक बड़े स्तर पर सुविधाएं प्रदान करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इसके अलावा राजस्थान सरकार ने अपने Rajasthan के श्रद्धालुओं से यह भी अपील की है कि वह त्रिवेणी संगम के पवित्र स्नान दर्शन एवं पूजन कर एक अलौकिक आनंद का अनुभूति की प्राप्ति भी करें।
ऐसी होगी Rajasthan मंडप में आवास की व्यवस्था:
और यदि Rajasthan सरकार के द्वारा आदेश करी गई आवास व्यवस्था की बात करी जाए तो वह कुछ इस प्रकार से रहेगी ऐसी व्यवस्था में आपको दो बेड अटैच लेट बाथ युक्त आवास की बेहतरीन व्यवस्था प्रदान की जाएगी।
इसके अलावा भी Rajasthan के श्रद्धालुओं के लिए फ्री में चिकित्सा और खाने की व्यवस्था भी कराई जाएगी तथा हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन जैसे नंबर भी इन सुविधा में जोड़ दिए गए हैं।
जिस आवेश प्रकार से महाकुंभ में भाग लेने वाले राजस्थान के स्थानीय नागरिक अब राजस्थान मंडल,प्लाट नंबर 97, सेक्टर 97,कैलासपुरी मार्ग में इन सुविधाओं का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे।
प्रयागराज में अब Rajasthan के श्रद्धालु किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कंट्रोल रूम नंबर(9929860529, 9887812885) या देवकक्ष (02942426310) पर कांटेक्ट कर सकते है।