Rajasthan News Today 2025: Rajasthan वासियों के लिए एक बार फिर से बहुत बड़ी खुशखबरी सामने निकल कर आ रही है क्योंकि अब महाकुंभ जाने वाले Rajasthan के वासियों को फिर से बहुत बड़ी राहत की सांस मिलने वाली है जी हां आपको बता दें कि Rajasthan Roadvage आए दिनों प्रयागराज जाने के लिए तरह-तरह की सुविधा चालू करता रहता है और ऐसा ही एक बार फिर से राजस्थान रोडवेज ने सुविधा चालू कर दी है जिससे अब राजस्थान के अन्य अन्य जिलों से लोग प्रयागराज सीधी रोड बस की सुविधा से पहुंच पाएंगे
Rajasthan रोडवेज ने दी बड़ी खुसखबरी :
देश से लेकर Rajasthan के स्थानीय निवासियों का भी प्रयागराज जाने का सिलसिला अभी भी जारी है। कई श्रद्धालु अभी भी प्रयागराज जा रहे हैं जिसके चलते राजस्थान सरकार एक्टिव दिखाई दे रही है। आए दिनों रेल सुविधा से लेकर बस सुविधा शुरू कर देती है और एक ऐसे ही अन्य सुविधा राजस्थान रोडवेज ने फिर से चालू कर दी है जिससे अब अन्य जिलों के लोग भी प्रयागराज आसानी से पहुंच पाएंगे इस रोड बस सुविधा की शुरुआत मंगलवार से शुरू कर दी गई है।
कोटा बस दोपहर सवा तीन बजे होगी रवाना:
Rajasthan के कोटा वासियों के लिए बहुत बड़ी सौगात सामने निकल कर आई है। यदि आप भी कोटा में निवास करते हैं तो आपको यह जान लेना बेहद जरूरी है कि अब आप प्रयागराज यदि जाने के इच्छुक हैं तो आपकी यह इच्छा बेहद ही सुखदमयी हो सकती है। क्योंकि हाल में ही राजस्थान सरकार ने कोटा से Prayagraj जाने के लिए रोड बस सुविधा का ऐलान कर दिया है आपको बता दें कि कोटा से प्रयागराज के लिए बस रोडवेज की सुविधा 28 जनवरी से शुरू हो गई है जो 26 फरवरी तक चलेगी।
यदि इस बस की सेवा की बात करें तो बस सेवा प्रतिदिन अलवर केन्द्रीय बस स्टैण्ड से दोपहर 3 बजे से चल देगी जो कि शाम होते ही 6.30 बजे भरतपुर और अगले ही दिन सुबह के 4.30 बजे प्रयागराज पहुंच जाएगी । फिर प्रयागराज से शाम कों 7.15 बजे अलवर के लिए भी रवाना हो जाएगी । जो अगले ही दिन सुबह के 5 बजे भरतपुर पहुंच जाएगी और सुबह के 8.30 बजे अलवर भी पहुंचेगी। स्लीपर सेमी डिलक्स सीटर का किराया 960 रुपए रहेगा और स्लीपर का किराया 1010 रुपए है ।
वापसी की टिकट में मिलेगी दस प्रतिशत की छुट:
राजस्थान में अब कोटा के निवासियों के लिए यह सुविधा तो राहत में होने ही वाली है साथ में ही यदि आप अब प्रयागराज से वापस लौटेंगे और बस को बुक करेंगे तो आपको इसमें 10% की छूट भी मिल जाएगी जिससे अब निश्चित हो गया हैं कि अब Rajasthan के श्रद्धालुओं की यात्रा और अच्छी सुगम और सरल हो जाएगी।