Rajasthan News Today : जोधपुर पहुंचकर क्यों नाराज हुयी पूर्व CM Vasundhara Raje राजे? यहां जानिए पूरी जानकारी।

Rajasthan News Today
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डिजिटल डेस्क, जयपुर। शुक्रवार को जोधपुर में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री Vasundhara Raje ने राजमाता विजया राजे सिंधिया जी के स्मारक में पुष्पों से अभिषेक किया । पूर्व सीएम ने वहां स्मारक के पास की स्थिति कों देखकर बहुत नाराजगी व्यक्त करी। यहां तक की उन्होंने यह भी कह डाला की जैसे दूसरों की स्टैच्यू का ध्यान रखा जाता है उसी तरह राजमाता की स्टेचू का भी खयाल रखना चाहिए।

Vasundhara Raje ने मीडिया से की चर्चा :

मीडिया से बातचीत में Vasundhara Raje Sindhiya ने कहा, “जिन्होंने हम सभी (राजमाता विजया राजे सिंधिया) और देश के लिए कितना योगदान दिया , उनकी स्टैच्यू की देखरेख नहीं हो रही। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा की जैसे यहां के उपस्थित अधिकारी, पार्षद, इंचार्ज और दूसरों का ध्यान रखते हैं वो राजमाता की प्रतिमा का भी सम्मान करें।”

उन्होंने कहा कि देवी तुल्य स्मारक की साफ सफाई अच्छे से नहीं हो रही है। Rajasthan की पूर्व सीएम ने यह भी कह डाला कि राजमाता ने बहुत बड़ा योगदान दिया उन्होंने प्रदेश बस के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए भी बहुत ज्यादा योगदान दिया। लेकिन फिर भी सरकार की तरफ से बहुत बड़ी लापरवाही देखने कों मिल रही है।

दरअसल, गुरुवार को Ex CM Vasundhara Raje जोधपुर गयी थी। इसी दौरान ही उनके समर्थकों ने एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत भी किया। बतादे की राजे का रात्रि का विश्राम भी जोधपुर में ही रहा। शुक्रवार को वसुंधरा राजे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा की , “शेरगढ़ के विधायक साब श्री बाबू सिंह राठौड़ के सुपुत्र भानु प्रताप सिंह के विवाह में शामिल हो वधु और वर को आशीर्वाद दिया.

राज्य सरकार से जताई नाराजागी :

इससे पहले भी एक समय एक्स पर पोस्ट में उन्होंने लिखा था, “आज राजाराम आश्रम में शिकारपुरा धाम पहुंच मैंने श्री राजेश्वर भगवान के भव्य दर्शन किये , महान महन्त श्री दयारामजी महाराज से आशीर्वाद लिया। धाम में पूजा और अर्चना करके देश के साथ साथ प्रदेश में भी खुशहाली की बहुत बड़ी कामना की।” बतादे कि इस कार्यक्रम Vasundhara Raje के साथ प्रदेश मुख्यमंत्री श्री Bhajan lal Sharma भी शामिल होने शाम में ही जोधपुर जा पहुंचे थे।

Join WhatsApp

Join Now