Rajasthan News Jaipur Today 2025: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आए दिनों राजस्थान वासियों के लिए बहुत बड़ी सौगात लाते रहते हैं अभी उन्होंने हाल में ही राजस्थान के श्रद्धालुओं को कुंभ जाने के लिए बहुत बड़ी सौगात दी उन्होंने ट्रेनों का ऐलान किया वहां पर रहने के लिए उनके आवास रहने की और चिकित्सक की व्यवस्था भी करी लेकिन अब उन्होंने एक ऐसा ही बहुत बड़ी सौगात अब Jaipur के वासियों के लिए ला दी है। दर असल बाद यह है कि bhajanlal sharma ने जयपुर में एक और बस स्टैंड बनाने के निर्देश दे दिए हैं।
Jaipur Satellite Bus Stand: भजनलाल सरकार ने राजस्थान के Jaipur में बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए और वहां के यातायात के दबाव को भी देखते हुए बहुत बड़ा आदेश जारी कर दिया है बीते दिन Bhajan Lal Sharma ने आवास में यातायात प्रबंधन विभाग के लिए नए निर्देश जारी कर दिए हैं
Cm Bhajan Lal ने वन वे व्यवस्था लागू करने के दिए निर्देश:
इसके अतिरिक्त बैठक में मुख्यमंत्री साब ने यातायात और भी अधिक सरल बनाने के संभावित क्षेत्रों में वन वे व्यवस्था लागू करने के नए निर्देश और वहां अतिक्रमण हटाने के निर्देश को भी जारी कर दिया है ।
इसके अलावा भी भजनलाल शर्मा ने इलेक्ट्रिक बसों और सिटी में सीएनजी बसों पर ज्यादा ध्यान देने की बात कही। इस बैठक में बैठने वाले नेताओं की बात करी जाए तो इसमें मुख्य सचिव सुधांश पंत उपस्थित रहे। वही राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष साब शुभ्रा सिंह भी बैठक में नजर आये , इनके अलावा मुख्य सचिव (वित्त) अखिल अरोड़ा, मुख्य सचिव गृह आनंद कुमार,महानिदेशक पुलिस (एससीआरबी) हेमंत प्रियदर्शी, मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) शिखर अग्रवाल, और एडीजी यातायात अनिल पालीवाल के साथ कई विभाग के अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने किया ऐलान Jaipur में नया बस स्टैंड :
बैठक में मुख्यमंत्री ने यह भी कह दिया कि Jaipur क्षेत्र से बाहर जाने वाले चार मार्ग टोंक रोड, अजमेर रोड, आगरा रोड, तथा सीकर रोड पर नए बस स्टैंड को बनाने की बात कही गयी । इस प्रकार राज्य के सिंधी कैंप पर बहुत ज्यादा दबाव कम हो जायेगा । मुख्यमंत्री भजनलाल ने ने दिल्ली व आगरा जाने वाली बसों के लिए भी नारायण सिंह तिराहा बस स्टैंड को और कही बदलकर पीक आवर्स में बसे चालू करने के निर्देश दिए है ।
ये भी दिए निर्देश:
● रामनिवास बाग पर परकोटा में इलेक्ट्रिक गाड़ियां चालू करने, कम दरों पर पार्किंग उपलब्ध करवाने, ई-रिक्शा के जोनवाइज चालू करना ।
●नियमों के देखभाल के लिए सीसीटीवी कैमरों का उपयोग और पुलिसकर्मियों की मात्रा बढ़ाने के निर्देश दिए
● रात में चलने वाले बाजार के -अलग दिन निर्धारित हों। मार्केट को बंद रखने के लिए भी अलग दिन तय किए जाएं।