Rajasthan Unity Mall 2025: विदेशी भी राजस्थान का आसानी से खरीद सकेंगे सामान जाने कैसे।

Rajasthan Unity Mall 2025 News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Unity Mall News Today 2025: जयपुर में राजस्थान मंडपम और Unity Mall की कार्ययोजना को लेकर मुख्यमंत्री Bhajanlal Sharma की अध्यक्षता में एक बहुत बड़ी उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।

इस भव्य बैठक में Rajasthan की प्रगति को लेकर चर्चाएं करी गयी। Rajasthan Unity Mall को स्वदेशी उत्पाद से प्रमोशन और राजस्थान के मंडपम को बेहतरीन विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त केंद्र बनाने की चर्चा हुयी।

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में बैठक का आयोजन :

Rajasthan News Today : जयपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय में Unity Mall की कार्ययोजना के संबंध, प्रस्तावित राजस्थान मण्डपम के संबंध में एक बहुत बड़ी बैठक का आयोजन किया गया. तभी इस दौरान ही Rajasthan के CM भजनलाल शर्मा ने साफ तौर पर कहा कि अब राजस्थान मंडपम भी दुनिया भर में विश्वस्तरीय सुविधाओं का केंद्र बनेगा।.

इसके अतिरिक्त भजनलाल ने यह भी कहा है कि राजस्थान मंडपम संस्कृति, स्थानीय कला, और पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही व्यावसायिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए भी एक आकर्षण के केंद्र रूप में उभर जायेगा।

सीएम भजनलाल ने यह भी कहा है कि Rajasthan मंडपम में देश एवं विदेशों के बेहतरीन कन्वेंशन सेन्टर का परीक्षण किया जायेगा और विश्वस्तरीय सुविधाओ को भी विकसित किया जाएंगा. और यहां एक्जीबिशन सेन्टर, विकसित होने वाले कन्वेंशन सेन्टर, आगन्तुकों की पार्किंग, मीटिंग हॉल के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये जा सकेंगे।

Unity Mall वन स्टॉप मार्केट प्लेस के रूप में काम करेगा।

मुख्यमंत्री भजनलाल ने यह भी कहा कि Jaipur में अब’ वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’ ‘मेक इन इंडिया’ के तहत देश के खुद के स्वदेशी उत्पादो को और अधिक बढ़ावा देने हेतु Unity Mall भी निर्माण करी जाएगी।

जो हस्तशिल्प उत्पाद, GI प्रोडक्ट, हस्तशिल्प उत्पाद और अन्य प्रकार के स्थानीय उत्पादों के भी प्रमोशन और विक्रय के लिए भी वन स्टॉप मार्केट प्लेस के तौर भी काम करेगा।

सबसे खास बात यह होगी की दुकानकारों की आवश्यकताओं को ध्यान देते हुए सब प्रकार की सुविधाएं विकसित करी जाएगी . इसके साथ में यहां ओपन थिएटर, कॉमन ट्रेनिंग सेन्टर,सेमीनार हॉल, बिजनेस मीटिंग हॉल इन सभी प्रकार की सुविधाएं भी बनाई जाएगी।

यह भी पढ़े :

रोहित के बाद इन तीन खिलाड़ियों को भी ऑस्ट्रेलिया में ख़राब प्रदर्शन की मिली सजा, जाने यहां 

इस बैठक में मुख्यमंत्री को, Unity Mall की प्रस्तावित कार्ययोजना, राजस्थान मंडपम के बारे में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अवगत कराया गया है . साथ ही इस दरमियान उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन राठौड़ के साथ भी कई और अधिकारी इस बैठक में उपस्थित रहें।

Join WhatsApp

Join Now