Rajasthan Police Headquarters: सोमवार शाम को एक व्यक्ति ने Rajasthan पुलिस मुख्यालय में कॉल लगाकर वहा बम होने की जानकारी दे डाली।, शख्स से सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में मच गया हड़कंप। वहीं, सुरक्षा एजेंसियां भी सूचना मिलते ही पुलिस के साथ तुरंत ही अलर्ट हो गईं।
Rajasthan News: सोमवार शाम को गणतंत्र दिवस के दिन बम की सूचना राजस्थान पुलिस मुख्यालय में मिलने से हड़कंप मच गया था। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की टीम जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन भी जाकर प्रारम्भ कर दिया।
जिससे Police Headquarters ने पास के क्षेत्रों की जांच कर डाली। लेकिन किसी भी बम जैसी वस्तु का पता नहीं लग पाया। बतादे की यह ऑपरेशन भी बहुत घंटों तक हुआ।, अंततः लास्ट में कोई खतरा के संकेत नहीं मिल पाए। जिससे वहा पहुंची पुलिसकर्मियों कों राहत की सांस मिली।.
सोमवार शाम को मिली जानकारी के मुताबिक , किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम में Police Headquarters में बम रखे जाने की जानकारी दे दी थी। उसके द्वारा बम की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां भी सूचना मिलते ही तत्काल अलर्ट हो गईं थी।
डॉग स्क्वायड टीम, बम निरोधक दस्ता, के साथ अन्य विशेषज्ञों की टीम भी तुरंत मुख्यालय में जा पहुंचकर पूरी इमारत और आसपास के क्षेत्रो का सर्च ऑपरेशन करना शुरू कर दिया था। फिर बाद में ऑपरेशन के बाद पुलिस प्रशासन को कोई भी बम जैसी संदिग्ध वस्तु वहा नहीं मिल पायी जिससे अब यह भी साबित हो पाया की मिली सूचना पूरी तरह से झूठी थी. जिसके बाद से पुलिस ने राहत की सांस ले डाली ली।
Police Headquarters में झूठी सूचना देना वाली व्यक्ति गिरफ्तार :
पुलिस कंट्रोल रूम में झूठी बम की जानकारी देने वाले व्यक्ति को ट्रेस किया गया है. व्यक्ति मानसरोवर का है जिसने शराब में धुत हो फोन पर बम की जानकारी थी. Police Headquarters ने तो अभी उसे हिरासत में लिया है और अब उससे लगातार पूछताछ हो रही है।