राधाकृष्णन शिक्षक संघ व शिक्षिका सेना का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन विनोबा ज्ञान मंदिर में हुआ। इसमें शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए खुला मंच रखा गया, जिसमें उन्होंने अपनी समस्याएं रखीं। जयपुर जिलाध्यक्ष कैलाश सैन ने शिक्षा, शिक्षकों व शिक्षार्थियों के हितों से संबंधित समस्याओं को बताया।
संगठन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देने को कहा ।
साथ ही ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को यथावत रखने, पारदर्शी तबादला नीति, विद्यालयों में रिक्त पदों को भरने, वेतन विसंगति दूर करने व अधिशेष शिक्षकों को रिक्त पदों पर पदस्थापित करने सहित कई मांगें प्रमुखता से उठाई गईं।