Rajasthan Government School News 2025: भजनलाल सरकार आए दिनों अपनी नई नई योजनाओं के द्वारा प्रदेशवासियों को खुश करते रहते हैं लेकिन इस बार उन्होंने School के बच्चों के लिए बहुत बड़ी सौगात लाई है। हाल में ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऐलान कर दिया गया है कि अब Rajasthan के School बच्चों को डीबीटी के द्वारा 800 रुपए बैंक खातों में दिए जाएंगे। यूनिफॉर्म के लिए दिए जाएंगे Rajasthan School के बच्चो को यह रुपए।
गौरतलब कि कई दिनों से राजस्थान में स्कूली बच्चों ने सिली सिलाई यूनिफॉर्म की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठा रहे थे जिसके चलते अब सरकार ने डायरेक्ट किया अब ₹800 देने का ऐलान कर दिया है जिससे अब प्रदेश के कई सारे school के बच्चे लाभान्वित होंगे।
भजनलाल सरकार अब Rajasthan School में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सिली सिलाई यूनिफॉर्म की जगह अब यूनिफॉर्म के बदले अब पैसे देगी। पिछली बार की सरकार में School की सिली सिलाई यूनिफॉर्म कोई गुणवत्ता को लेकर कई सारे सवाल उठाए जा रहे थे।
शिक्षकों ने भी बच्चों के School Dress को लेकर सवाल उठाए थे और सीधे पैसों की मांग करी थी जिससे अब Bhajanlal Sarkar गलती का सबक लेते हुए भजनलाल सरकार ने अब इन बच्चों और शिक्षकों की मांग को स्वीकार कर बहुत बड़ा आदेश जारी कर दिया है।
यह पैसा डीबीटी मोड़ के द्वारा सीधे बैंक अकाउंट में दिया जाएगा। गौरतलब है की अब इस साल के सेशन के लिए सिर्फ 3 महीने ही बच्चे हैं और अब सरकार संघ की नींदे उड़ चुकी हैं लेकिन उनके द्वारा दिए गए इस नए आदेश को शिक्षक संघ ने भी जोरदार तरीके से स्वागत किया है क्योंकि अब इससे प्रदेश के कई सारे बच्चे डायरेक्ट तरीके से लाभान्वित होंगे। जो School Uniform को लेकर सवाल उठा रहे थे।
सरकार को तब आया होश जब 3 महीने भी नहीं बचे :
Rajasthan प्रदेश में अब शैक्षणिक सत्र 2024-2025 को पूरा होने में 3 महीने से भी कम का समय बचा है तब जाकर अब सरकार की नींद खुल पाई है। दरअसल अभी तक Rajasthan State में बच्चों को यूनिफॉर्म नहीं दी गई जिसके चलते अब भजनलाल सरकार ने बच्चों के यूनिफॉर्म के पैसे को डायरेक्ट डीपीटी मोड़ के द्वारा देने का ऐलान कर दिया है।
गौरतलब है की पिछली सरकार में मिली यूनिफॉर्म की गुणवत्ता को लेकर शिक्षक संघ से लेकर स्कूल के छात्रों ने कई सवाल उठाए थे लेकिन अब उनका यह सवाल उठाना बंद हो जाएगा।
Rajasthan School के 70 लाख विद्यार्थी होंगे लाभान्वित:
शिक्षा विभाग के इस नए निर्णय को ऐलान कर देने से अब प्रदेश के 70 लाख विद्यार्थियों को लाभान्वित होने का समय आ चुका है साथ में ही सरकार कक्षा 9 और 12 की छात्राओं को 1000 की अतिरिक्त सहायता राशि देने के लिए प्रतिबद्ध है। अब सरकार के द्वारा डीपीटी मोड़ से पैसा देने के कारण अब विद्यार्थी अपनी पसंद की यूनिफॉर्म खरीद सकेंगे जिससे अब वह खुद की ली हुई यूनिफॉर्म की गुणवत्ता पर कोई सवाल नहीं खड़ा करेंगे।
यह भी पढ़े :
रोहित शर्मा के बाद इन तीन खिलाड़ियों को भी मिल सकती है जाने यहां।
शिक्षक संघ ने किया नए आदेश का जबरदस्त स्वागत:
यूनिफॉर्म की जगह यूनिफार्म के पैसे डीबीटी के माध्यम से डायरेक्ट ₹800 देने के इस फैसले को प्रदेश के शिक्षक संघ ने समर्थन भी किया और स्वागत भी किया है। नवभारत टाइम से बातचीत के दौरान प्रदेश के अध्यक्ष पुष्करणा सरकार ने इस नए निर्देश की जमकर सराहना की है।
उन्होंने कहा है कि हमने पिछली सरकार से भी ऐसे ही सवाल उठाए थे लेकिन उन्होंने इस दिशा में कोई भी बदलाव नहीं किया। लेकिन भजनलाल सरकार ने डीबीटी के द्वारा ₹800 देने का ऐलान कर दिया जिससे बच्चे लाभान्वित होंगे कई सारे घोटाले भी नहीं होंगे। बच्चा अब अपनी पसंद की School Uniform को खरीद पाएगा. बनवा पाएगा। और स्कूल जा पाएगा।