Rajasthan : सुबह-सुबह टिफिन बनाकर साथ ले गई टीचर, लंच में खाया खाने का निवाला, नहीं ले पाई अगली कक्षा…जाने पूरी खबर

teacher

Rajasthan : भीलवाड़ा में एक स्कूल टीचर की अचानक कक्षा लेते-लेते मौत हो गई. टीचर ने थोड़ी देर पहले लंच किया था. इसके बाद ही उसकी तबियत बिगड़ने लगी थी…अधिक पढ़े

भीलवाड़ा में कक्षा लेते हुए टीचर की मौत 

आज के समय में जिंदगी का कोई भरोसा नहीं रहा है. कौन कब अपनी आखिरी सांसें गिन ले, कहा नहीं जा सकता. इसकी वजह है आज का जीवन. लोगों के जीने का तरीका इतना व्यस्त हो गया है कि वो अपने स्वास्थ्य की तरफ ध्यान ही नहीं दे पाते. इसका नतीजा हो रहा है कि लोगों को बेहद कम उम्र में ही कार्डिएक अरेस्ट तक आने लगे हैं. ऐसा ही कुछ हुआ मांडल स्थित मेजा ग्राम के एक स्कूल में पढ़ाने वाली टीचर के साथ आइए जानते।

मेजा गांव के कस्तूरबागांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रबोधक के पद पर कार्यरत टीचर सत्तू प्रजापति की कक्षा लेने के दौरान मौत हो गई. सत्तू प्रजापति मोहन कॉलोनी में रहती थी. बताया जा रहा है कि सत्तू ने लंच ब्रेक में खाना खाया था. उसके बाद से ही उनकी तबियत बिगड़ने लगी थी. जैसे ही वो कक्षा लेने गई, बेहोश हो गई।

VIDEO अब साइबर अपराध पर होगा सीधा एक्शन, भीलवाड़ा में शुरु हुआ साइबर थाना, डीएसपी कन्हैयालाल है पहले प्रभारी

टीचर ने खुद बनाया था लंच

सत्तू प्रजापति घर से बना खाना ही लेकर स्कूल गई थीं. उन्होंने ब्रेक के दौरान खाना खाया. इसके बाद से उनकी तबियत नासाज होने लगी. ब्रेक के बाद जब सत्तू प्रजापति अगली क्लास लेने गई, वहां उनकी हालत खराब हो गई. सत्तू थोड़ी देर में बेहोश हो गई. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां थोड़ी देर में डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

मौत की वजह कार्डिएक अरेस्ट   

बताया जा रहा है कि सत्तू प्रजापति को कार्डिएक अरेस्ट आया था. विधालय से पहले उन्हें उप जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उन्हें भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल भेज दिया. यहां पहुंचने पर डॉक्टर्स ने उनकी जाँच की और फिर उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जिसमें मौत की वजह कार्डिएक अरेस्ट निकला. पुलिस मामले की जांच कर रही है

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “Rajasthan : सुबह-सुबह टिफिन बनाकर साथ ले गई टीचर, लंच में खाया खाने का निवाला, नहीं ले पाई अगली कक्षा…जाने पूरी खबर”

Comments are closed.