Rajasthan Today News : हिमोफिलिया सोसायटी बीकानेर द्वारा हिमोफिलिया रोगियों के रक्त स्त्राव को रोकने वाले इंजेक्शन की सरकर से पिछले 8 दिने से मांग, फिर भी लापरवाही..

Rajasthan Today News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हनुमानगढ़/राजस्थान:  हिमोफिलिया सोसायटी बीकानेर द्वारा हिमोफिलिया रोगियों के रक्त स्त्राव को रोकने वाले इंजेक्शन फेक्टर 7,8 व 9 उपलब्ध करवाने हेतु सोसायटी के उपाध्यक्ष देवीलाल पारीक व हनुमानगढ़ के पार्षद महादेव भार्गव ने शनिवार को टाउन राजकीय अस्पताल के पीएमओ डॉ. शंकर सोनी से मुलाकात की। ज्ञात रहे कि पिछले आठ दिनों ने राजकीय चिकित्सालय हनुमानगढ़ में हिमोफिलिया रोगियों के रक्त स्त्राव को रोकने वाले इंजेक्शन उपलब्ध नही है। जिस कारण रोगियों को जयपुर व बीकानेर जाना पड़ रहा है। जिसके कारण रोगियों को आर्थिक, शारीरिक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Rajasthan Today News : बीमारी के चलते सफर करना और भी कठिन!

उक्त बीमारी में रोगियों को रक्त स्त्राव के साथ साथ भंयकर दर्द व सूजन के कारण बेहद परेशानी होती है और उक्त स्थिति में बीकानेर व जयपुर का सफर तय करना बेहद मुश्किल है, जिस कारण रोगियों को रास्ते में कभी कभी मृत्यु भी हो जाती है। राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से उक्त इंजेक्शन हनुमानगढ़ में उपलब्ध करवाये, जिससे रोगियों को सुविधा मिल सके।

अंत मे सरकार से मांग है की जल्द से जल्द हिमोफिलिया रोगियों के रक्त स्त्राव को रोकने वाले इंजेक्शन उपलब्ध करवाए और जनता के दर्द को देखे।

Join WhatsApp

Join Now