Rajasthan Today News: घर में मिली सोने की ईंट और 7 करोड़ नगद, 100 करोड़ से ज़्यादा गैरकाननी संपती उजागर, रियल स्टेट कारोबारी के यहां छापेमारी में हुए कई हैरान करने वाले खुलासे…जाने यहाँ पूरा मामला

Rajasthan Today News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Today News: राजस्थान में चली रियल स्टेट कारोबारी पर 3 दिन से रेड़ में बड़े हैरान करने वाले खुलासे सामने आए कारोबारी त्रेहान होम डेवलपर्स और उसके साथियों के ठिकाने पर यहां पर आयकर विभाग ने तीन दिन छापेमारी की है इस 3 दिन की कार्रवाई में 100 करोड रुपए से अधिक की अवैध संपत्ति सामने आई है..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…पढ़े पूरा.

Rajasthan के अलवर में IT रेड में 100 करोड़ से ज़्यादा संपती का खुलासा!

राजस्थान के अलवर में तीन दिन से चल रही IT रेड़ में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं अलवर के रियल स्टेट कारोबारी त्रेहान होम डेवलपर्स और उसके साथियों के ठिकाने पर यहां पर अलवर में तीन दिन से कार्रवाई जारी रखने पर जो शनिवार रात को पूरी हुई है इस 3 दिन की कार्रवाई में अब तक 100 करोड रुपए से अधिक की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है जिसके साथ ही आयकर विभाग की टीम ने त्रेहान डेवलपर्स के कई ठिकानों से करीब 19.50 करोड रुपए नगद और सोना जप्त किया है कार्रवाई पूरी करने के बाद टीम अलवर के ठिकानों से बाहर निकले।

Rajasthan में IT छापेमारी के लिए 20 टीम की गई गठित

आयकर विभाग को त्रेहान होम डेवलपरस के टैक्स चोरी की और काली कमाई करने की सूचना प्राप्त हुई थी इस सूचना के आधार पर आयकर विभाग ने कार्रवाई करने के लिए हरियाणा और राजस्थान की 20 टीम में गठित की गई थी इन 20 टीमों में 100 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे जो गुरुवार सुबह से ही भारी पुलिस जाब्ते के साथ रियल एस्टेट के अलवर ठिकानों पर सहित गुरुग्राम और फरीदाबाद में 6 ठिकाने पर एक साथ छापेमारी को अंजाम दिया था।

आयकर विभाग की सात अलग-अलग टीमों ने अलवर में त्रेहान होम डेवलपर्स की अपना घर शालीमार सोसायटी में स्थित ऑफिस में भी IT छापेमारी की थी Rajasthan के अलवर में त्रेहान होम डेवलपर्स के साथ काम करने वाले अलवर निवासी कुलदीप कालरा, अशोक सैनी और CA सुमित गुप्ता के घर ऑफिस में आईटी टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन और छापेमारी की गई है।

तीन दिन लगातार चली Rajasthan में IT छापेमारी में सोने की ईंट और कैश

आयकर विभाग द्वारा दी गई आधिकारिक सूचना के अनुसार यह पूरी छापेमारी लगभग तीन दिन तक रियल एस्टेट कारोबारी और उसके साथियों के ठिकाने पर की गई है जिसमें करीब सात करोड रुपए कैश और 12.50 करोड रुपए का सोना बरामद किया गया है इस सोने में से 8.50 करोड़ की सोने की ईट बरामद की गई है।

3 दिन की रेड़ में 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति का हुआ खुलासा

IT के तीन दिन चली इस रेड़ में अब तक 100 करोड रुपए से अधिक की गैर कानूनी संपत्ति का खुलासा हुआ है जिसमें फ्लैट, प्लॉट और जमीन से जुड़े कई दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं आईटी विभाग द्वारा 3 दिन तक की गई इस कार्रवाई में अलवर के रियल एस्टेट कारोबारी और उनसे जुड़े लोगों में लगातार हड़कंप मचा रहा।

IT विभाग ने छापेमारी की जगह को बनाया अपना कैम्प, रेड के बाद निकली रवाना हुई टीमें

आयकर की छापेमारी के समय यह टीम में दस्तावेज बैंक खाता और डिजिटल डेटा चोरी में जांच करती रही आईटी के अधिकारियों का कहना है कि टैक्स चोरी और काले धन पर कल ताला लगाना विभाग के लिए बेहद जरूरी है अलवर में की गई कार्रवाई भी इसी नियम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।आईटी विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ अलग टीम गुरुवार लगभग 7:00 बजे अलवर पहुंची और सभी साथ टीमों ने एक साथ ही त्रेहान डेवलपर्स के यहां स्थित पर एक साथ ही दबीश दे डाली प्रत्येक एक टीम में 4 से 6 अधिकारी मौजूद रहे।

इसके साथ ही उनके साथ भारी पुलिस ज़ाब्ता भी मौजूद रहा यह सभी दिन से रात लगातार 3 दिन तक Rajasthan अलवर के ठिकानों को अपना कैंप बनाकर वहीं रुकी रही रुकने पर उन्होंने कार्रवाई को अंजाम दिया जिसके बाद शनिवार देर रात कार्रवाई समाप्त हुई और इसके बाद आईटी की टीम अलवर से निकल गई।

Join WhatsApp

Join Now