Rajasthan Today News : आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दयानन्द मार्ग बीकानेर मे प्रमोद जी शर्मा को राजस्थान शिक्षा विभागीय कर्मचारी कल्याण संघ के निर्वरोध जिला अध्यक्ष बनने पर पूरे स्टाफ ने माल्यार्पण करके सम्मान किया समारोह का संचालन कार्यक्रम संयोजक श्री शिव कुमार जोशी ने किया ओर प्रिंसिपल श्रीमती मंजुबाला और उपप्राचार्य श्री कैलाश कंसारा ने रीवा अध्यक्ष प्रमोद जी शर्मा को निरंतर इसी प्रकार कर्मचारी हित मे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया अंत मे श्री प्रमोद शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि यह संगठन शिक्षा विभाग के सहायक कर्मचारी से लेकर अतिरिक्त निदेशक तक के हितों के लिए कार्य कर रहा है शिक्षा विभाग का कोई भी कर्मचारी इसका सदस्य हो सकता है।
Rajasthan Today News : बीकानेर में राजस्थान शिक्षा विभागीय कर्मचारी कल्याण संघ के निर्वरोध जिला अध्यक्ष बनने पर श्री प्रमोद कुमार शर्मा का हुआ सम्मान… पढ़े पूरी खबर
by HEMANT SINGH
Published On: February 11, 2025 8:54 pm
