Rajasthan: व्यापारी ने हर दिन ₹2000 रुपये गुल्लक में डालें, जब हुए लाखों रुपये तो नौकरानी तोड़ कर ले गई गुल्लक, मालिक को था अंधा विश्वास…पढ़े पूरी खबर

Rajasthan Udaipur Today News

Rajasthan: झीलों की नगरी उदयपुर में एक नौकरानी ने अपने मालिक को ऐसा लूटा की मालिक का भरोसा ही टूट गया नौकरानी ने मलिक के मिट्टी के गुल्लक को तोड़कर उसमें जमा किए गए लगभग 7 लाख रुपए उड़ा लिए हैं पीड़ित व्यापारी प्रतिदिन गुल्लक में ₹2000 इकट्ठा किया करता था..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.

Rajasthan: व्यापारी रोज़ 2000 डालता तो नौकरानी ने उड़ा दिया पैसे 

उदयपुर की सुखेर थाना पुलिस ने एक व्यापारी के घर हुई चोरी के मामले में बड़ी जीत हासिल करते हुए घरेलू नौकरानी को गिरफ्तार किया है घरेलू नौकरानी ने अपने मालिक व्यापारी के घर ही चोरी कर दी थी, मालिक व्यापारी अपने व्यापार से बचत करके रुपए जोड़ जोड़कर गुल्लक में इकट्ठा कर रहा था लेकिन व्यापारी के गुल्लक पर उसकी ही नौकरानी की आंखें आ गई और उसने एक दिन मलिक का विश्वास तोड़ते हुए उसका गुल्लक तोड़कर उसमें जमा किए के 7 लाख रुपए को गायब कर दिया उदयपुर पुलिस ने आरोपी नौकरानी से पूरी रकम बरामद कर ली है।

Rajasthan: गुल्लक तोड़कर उसमें रखे 7 लाख किए पार 

इलेक्ट्रिक व्यापारी चिराग चौधरी और उनका पूरा परिवार कोमल पर पूरा विश्वास करते थे पर कोमल ने उनके इसी विश्वास को तोड़ दिया है कोमल की आंखें व्यापारी के गुल्लक पर आ गई थी और उसके मन में लालच आया उसने दो दिन पहले गुल्लक को तोड़कर उसमें जमा किए के 7 लाख रुपए को गायब कर दिया जब व्यापारी चिराग को गुल्लक नहीं मिला तो उसने पूरे घर में खोजा तो बाद में गुल्लक रसोई के पीछे की ओर एक थैली में टूटा हुआ पाया गया इस पर उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

Rajasthan: उदयपुर पुलिस ने शातिरता से मामले का खुलासा किया 

उदयपुर पुलिस ने मौके पर आकर पूछा पूछताछ की तो पुलिस का पहला शक कोमल पर आया पर व्यापारी मलिक ने उसके प्रति इतना विश्वास बताया कि उसने पुलिस को कह दिया कि उस पर कोई शक या पूछताछ ना करें क्योंकि वह उसके घर के सदस्य की तरह है पर पुलिस ने इस मामले में जब गहराई से जांच की तो कोमल की चोरी पकड़ में आ गई और पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख़्ती से पूछताछ की तो कोमल ने अपनी चोरी को कबूल कर दिया इसके बाद पुलिस ने चोरी की गई नगद राशि बरामद कर ली है।

Join WhatsApp

Join Now