Rajasthan news: विशेषज्ञों ने बताया कि फरबरी में पेश होने वाले बजट में कर्मचारियों, उद्योगों, और पशुपालकों से जुड़ी हो सकती हैं बड़ी घोषणाये |
Rajasthan budget 2025 (राजस्थान बजट 2025)
राजस्थान में फ़रवरी में होगा बजट पेश, जिसके लिए कई क्षेत्रों के विशेषज्ञों की ली गई सलाह। विशेषज्ञों ने बताया इस बात का बजट सरकार के सामने बड़ी चुनौती पेश कर सकता है विशेषज्ञों ने बताया कि उपचुनाव में मिली जीत के बाद बीजेपी कांग्रेस के गड़ में भी हो सकती हैं बड़ी घोषणाये । दरअसल, उन क्षेत्रों अलग अलग तरह का सियासी माहौल बन रहा हैं जिसके कारण उन क्षेत्रों में जीतकर आए बीजेपी के विधायक बहुत दबाव में है
अब बीजेपी के विधायक सरकार की ओर से संभाग स्तरीय सुझाव ले रहे है। जैसे कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधियों, कर सलाहकारों एवं व्यवसायियों, उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के हितधारकों ने आगामी राज्य बजट के लिए राजस्थान सरकार को सुझाव दिये है। इस 3 दिवसीय कर्मशाला के 1 दिन इन वर्गों ने काफ़ी सुझाव पेश किए है।
पशुपालकों के लिए बड़ी योजना ला सकती है राजस्थान सरकार
राजस्थान पशुपालकों के लिए डेयरी से संबंधित काम और दुग्ध, चारा, बांटा संबंधी उपकरण खरीदने के लिए राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना के अंतर्गत 1 लाख रुपए तक ब्याज मुफ्त अल्पकालीन ऋण उपलब्ध कराया गया हैं लाभार्थी को मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सबल योजना के डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जा रही हैं
पंजीकृत गौशालाओं को देय अनुदान में 10 फीसदी की वृद्धि के आदेश जारी कर दिए गए है इस बार बजट 2025 में भी पशुपालकों से संबंधित बड़ी घोषणाये की जा सकती हैं क्योंकि पशुपालकों की ओर से समय समय पर सरकार से मांग उठती रहती है इसीलिए सरकार कि ओर से बड़ी योजना की तैयारी चल रही हैं
राजस्थान के इन क्षेत्रों को साधने कि तैयारी
राजस्थान के ये शहर जालौर, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, अजमेर, चूरू, जयपुर, श्रीगंगानगर, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, फलोदी, बालोतरा, जैसलमेर, सीकर सहित अन्य शहरों के प्रगतिशील किसानों को मुख्यमंत्री की कृषि, पशुपालकों को साधने कि तैयारी है। सरकार को कोटा , भरतपुर, पाली, डेयरी संघों ने सुझाव दिए हैं। सूत्र बता रहे है इसे लेकर बड़ा मंथन चल रहा हैं और इस मुद्दे पर बड़ी घोषणा कर सकती हैं सरकार।