Rajasthan Weather Today: मौसम विभाग ने आज राजस्थान में खतरनाक ओलावृष्टि और तूफानी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। राजस्थान मौसम विभाग ने साथ में यह भी जता दिया हैं कि आने वाले दिनों में और अधिक ठंड और ओलावृष्टि होगी।
राजस्थान में इन दोनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है यहां पर हाल ही में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोप का असर देखने को मिल रहा है यही कारण है कि राजस्थान में इस समय हर जगह घना कोहरा छाया रहता है और आने वाले दिनों में तो और घने कोहरे के संकेत दिए जा रहे हैं। कई जिलों में तो आने वाले दिनों में (Weather )मौसम विभाग ने हाई बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में राजस्थान के Weather में कुछ जिलों में बिजली के साथ-साथ बारिश की बूंदे भी देखने को मिलेगी इस दौरान राजस्थान में कुछ हद तक 2 से 3 डिग्री तक तापमान के बढ़ जाने की भी संभावनाएं बन रही हैं। यही तक नहीं प्रदेश में तो कोहरे और बारिश के साथ कोल्ड डे का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
राजस्थान के इन हिस्सों में छाएगा कोहरा:
जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, सिरोही, पाली, उदयपुर, भीलवाड़ा, टोंक, सवाई, करौली और धौलपुर में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
जिससे सुबह की शुरुआत इन चयनित जिलों में घने मोटे कोहरे की परत के साथ होगी। साथ में ही दिन चढने से कोहरे में कमी होगी लेकिन शाम ढलते-ढलते कोहरे की परत है फिर से बढ़ जाएगी।
ऐसा रहेगा कल राजस्थान में मौसम (Weather)का हाल:
राजस्थान में आज की तरह ही कल भी 13 जनवरी को घना कोहरा छाए रहेगा इन जिलों में बीकानेर, सीकर, जयपुर, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, धौलपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर और इन जिलों में घना कोहरा छाए रहने के संकेत हैं इसके अलावा श्री हनुमानगढ़, गंगानगर, झुंझुनू, चूरू, अलवर, भरतपुर में भी मौसम विभाग ने हाई बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
राज्य के इन जिलों में रहेगा न्यूनतम तापमान:
राजस्थान में अभी तक सबसे कम तापमान माउंट आबू 3.4 डिग्री मापा गया है, जयपुर में 8.4 डिग्री, चूरू 8.4 डिग्री गंगानगर 8.6 डिग्री, भीलवाड़ा 10.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 9.6 डिग्री जैसलमेर 11 डिग्री सीकर 11 डिग्री कोटा 10.4 डिग्री बीकानेर 11.6 डिग्री जोधपुर 13.6 डिग्री में न्यूनतम तापमान अभी तक दर्ज किया गया है वहीं यदि इन जिलों की अधिकतम तापमान की बात करी जाए तो यह तापमान 15 से 26 डिग्री तक बना रहता है भाई मेरे में अभी तक है अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री तथा जयपुर में अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री मापा गया है।