Ram Jal Setu Link Project: अब जुड़ेंगे नहरों से बांध, 12064 करोड़ की लागत से होंगे 5 बड़े काम।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ram Jal Setu Link Project: Rajasthan के निवासियों लिए आए दिन ही भजनलाल सरकार बहुत बड़ी परियोजना निकालती रहती है जिससे राजस्थान के स्थानीय निवासियों को काफी ज्यादा फायदा पहुंचता है। अब ऐसी ही एक बहुत बड़ी परियोजना निकाल कर भजनलाल लाल शर्मा अपने प्रदेश के किसानों को बहुत बड़ी सौगात देने जा रहे हैं।

दरअसल आपको बता दें कि Ram Jal Setu Link Project की परियोजना की तहत राजस्थान में पांच बहुत बड़े बांध बनने जा रहे हैं जिससे स्थानीय किसानों को काफी ज्यादा फायदा होगा। इसके लिए भजनलाल सरकार 12064 करोड़ की लागत से पांच बहुत बड़े काम करने जा रही है।

फिलहाल तो यह भी खबरें आ रही है कि केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए लगभग 90% राशि को स्वीकृति प्रदान नहीं करी। लेकिन भजनलाल शर्मा इस परियोजना के लिए 1264 करोड़ लगाने के लिए तैयार है। Ram Jal Setu Link Project परियोजना के तहत बैराज और कृत्रिम जलाशय भी बनाए जाएंगे।

वही चार क्षेत्रों को नहर और टनल से भी जोड़ दिया जाएगा। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री और राजस्थान के मुख्यमंत्री के बीच बहुत बड़ी बातचीत हुई थी। इसके बाद से ही जल मंत्रालय शक्ति ने जल्द से जल्द ही कार्य करने के लिए कह दिया।

यहां बनेंगे बड़े जलाशय

बैराज: बतादे की पार्बती नदी पर महलपुर बैराज, कुल नदी में रामगढ़ बैराज, कालीसिंध में नवनेरा बैराज, पार्बती नदी में महलपुर बैराज,मेज पर मेज बैराज, बनास में नीमोद राठौड़ बैराज बनाये जायेंगे।

कृत्रिम जलाशय: अलवर में कृत्रिम, अजमेर पर मोर सागर जलाशय बनाएंगे।

बांध निर्माण:

Ram Jal Setu Link Project के तहत डंगुरी, ईसरदा के साथ 16 जिले शामिल,बारां,बूंदी

झालावाड़, कोटा, सवाईमाधोपुर,कोटपूतली-बहरोड जयपुर, टोंक, ब्यावर, अजमेर, धौलपुर,अलवर करौली, भरतपुर, दौसा, डीग और खैरथल-तिजारा भी शामिल है।

Join WhatsApp

Join Now