बहराइच हिंसा में बहुत बड़ा खुलासा सामने आया जिसके अंदर बताया जा रहा है रामकुमार गोपाल जिसकी हत्या की गई उसके पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ी चौंकाने वाली बातें सामने आई है।
रामकुमार गोपाल वर्मा के पोस्टमार्टम मैं क्या सामने आया ?
रामकुमार गोपाल वर्मा की हत्या के बाद उनके पोस्टमार्टम में कई चौंकाने वाले खुला से हुए जिनमे में बताया जा रहा है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक रामगोपाल वर्मा के शरीर में 30 छरे मिले जो उनके मौत की वजह बने रामगोपाल के चेहरे गले और सीने में कई सारे चोट के निशान मिले जिनसे पता लगता है की मौत से पहले बहरहमी से पिटाई की गई, रामगोपाल वर्मा के दोनों पैरों के नाखून प्लास की मदद से उखाड़े गए और करंट दिया गया। शरीर के तमाम अंगों पर धारदार हथियारों से वार किया गया।
क्या है बहराइच मामला ? जाने
13 अक्टूबर शाम 6:00 से घटना की शुरुआत होती है| हार्दिक क्षेत्र का महाराजगंज इलाका जिसके अंदर दुर्गा माता माता की मूर्ति विसर्जन की शोभायात्रा निकल रही थी, इस दौरान दो समुदायों के भीतर सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई| जिसके कारण खुलकर अभी तक सामने नहीं आए परंतु अलग-अलग मीडिया संस्थानों द्वारा विभिन्न कारण बताए जा रहे हैं जिनमें मुख्य मुख्य कारण रामगोपाल वर्मा की हत्या है इसके बाद बहराइच में दूसरे दिन आक्रोशी जनता ने हिंसा की एवं कई दुकानें एव सामानों में आग लगा दी| जिससे बहराइच में सांप्रदायिक माहौल प्रशासन के बाहर हो गया एवं भारी पुलिस बल के द्वारा हिंसा को काबू किया गया एवं बहराइच में इंटरनेट और सभी संचारी सेवाओं को स्थगित किया गया।
बहराइच हिंसा में सांप्रदायिक हिंसा होने का मुख्य कारण रविवार की शाम हिंसा इलाके से जुलूस के गुजरने के दौरान लाउडस्पीकर से बजाए जा रहे संगीत पर आपती के कारण भड़की थी, बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि एक व्यक्ति को गोली मार दी गई कई स्थानों पर मूर्ति विसर्जन रोक दिया गया| परंतु हिंदू पक्ष से दावा किया गया पहले पत्थर बाजी की गई एवं माता की दुर्गा माता की मूर्ति के को खंडित किया गया| जिस कारण आक्रोश में जनता पथरावि इलाके की ओर बड़ी जिस दौरान भीड़ के नेतृत्व कार्यों में रामकुमार गोपाल वर्मा शामिल थे, जिन्हें दूसरे पक्ष द्वारा पकड़ा गया एवं घर के अंदर ले जाकर हत्या को अंजाम दिया गया।
जब मंदसौर गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान उसे समय अशांति फैल गई जब तेज संगीत को लेकर विवाद हो गया इसी दौरान पत्र और गोलीबारी के कारण एक युवक की मौत हो गई कई अन्य घायल हो गए लगभग 30 लोगों को हिरासत में लिया गया एवं कर्फ्यू लगाया गया।
बहराइच के महाराजगंज क्षेत्र में रविवार 13 अक्टूबर 2024 को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान 19 तहसील के रहा मंदसौर गांव के पास सांप्रदायिक हिंसा भड़कने पर राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई और पथराव गोलीबारी में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
बहराइच में बवाल के बाद करवाई की गयी .
महाराजगंज हिंसा में बुधवार को रूपेंद्र गौड़ को निलंबित कर दिया गया इन पर मूर्ति विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही का आरोप लगा है, जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन नहीं है कार्रवाई की है।
बहराइच के महाराजगंज इलाके में हुई हिंसा मामले में एक और कार्रवाई हुई है, जिसमें ceo और चौकी प्रभारी के बाद बुधवार को रुपेंद्र गोद को भी सस्पेंड कर दिया गया ।
रामपुर में तैनात को रवि खोखर को मासी की कमान सौंप गई है जो ड्यूटी संभाल चुके हैं हिंसा मामले में सीओ सहित अब तक तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड हो चुके हैं, हरदी थाना क्षेत्र की 18 मूर्तियों को बड़ी गोरिया घाट में विसर्जित किया जाना था।यह सभी मूर्तियां महाराजगंज से होकर जा रही थी, मूर्ति विसर्जन जुलूस को सुख कुशल सकुशल घाट तक पहुंचाने की जिम्मेदारी माचिस की रूपेंद्र गौड़ को सौंप गई थी। सुरक्षा में मुद्दे नजर एक कंपनी पीएसी भी दी गई थी, लेकिन जिस समय रामगोपाल को गोली मारी गई उसके बाद भड़की हिंसा के समय तक को मौके पर मौजूद नहीं थे, जबकि सुरेश कुमार वर्मा बच्चों की परिवार भी उपलब्ध रोकने में नाकामयाज जिससे हिंसा की बड़की बाद में रौद्र रूप ले लिया।
लापरवाही मामले में 13 अक्टूबर को देर रात ही एसपी वृंदा शुक्ला ने लापरवाही भारत ने पर शो बच्चों की भरवारी का निलंबित कर दिया था को रूपेंद्र गौड़ की रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी।कड़ा संज्ञान लेते हुए को को निलंबित कर दिया गया है, इस तरह हरदी थाना क्षेत्र सर्कल तीन पुलिस कर्मी हिंसा में निलंबित हो चुके हैं।
सीओ को झिंगघाट पर किसने भेजा था ?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिस दिन मूर्ति विसर्जन होना था उस दिन रविवार को सीईओ को झिंगघाट पर सुरक्षा की कमान सौंप गई थी जिससे वह घटना के समय महाराजगंज में नहीं थे, घटना के बाद उच्च अधिकारियों के समक्ष उनके नाम आगे करने पर सख्त आपत्ति जताई थी लिया जा उन पर कार्रवाई कर दी गई है।
1 thought on “बहराइच हिंसा में हुआ बहुत बड़ा खुलासा ! क्या रही असली वजह जाने |”
Comments are closed.