VIRAL SNAKE VIDEO: सर्दियों के मौसम के आने के साथ ही सर्दियों के सब्जियों का सिलसिला चालू हो गया जिसमें गोभी नजर आने लगती है वैसे तो पूरे साल भर बिकती है लेकिन ठंड में इनकी कीमत कम होती है लेकिन कभी भी गोभी खाने से पहले सावधानी का सदैव ध्यान रखें..आइए जानते है पूरा मामला क्या है…अधिक पढ़े
ठंड में सभी सब्जियों के दाम काफी कम हो जाते हैं तो कई सब्जियां पूरे साल भर मिलती और बिकती रहती है लेकिन कई का स्वाद उनके मौसम अनुसार ही आता है जैसे सर्दियों की सब्जियों का असली स्वाद ठंड के मौसम में गर्मी की सब्जियों का गर्मी में अगर आप खाते हैं गोभी तो हो जाएं सावधान
गोभी के अंदर से निकला सांप
इन दिनो सोशल मीडिया पर कितने अपने साथ ही घटना को रिकॉर्ड कर पाते इंटरनेट के माध्यम से सोशल मीडिया पर डाला इस घटना के वीडियो को शेयर करते हुए की ठंड में मार्केट में गोभी की परमार होती है इस वीडियो में देखा जा रहा है कि व्यक्ति बाजार से गोभी लाया जिससे काट रहा है और काटने के साथ ही अंदर एक सांप की मौजूदगी का एहसास होता है यह ऐसे खतरनाक जीव पानी के अंदर से नहीं निकलता है ऐसे बताया कि गोपी की सफाई एक अलग तरीके से की जाती है जिससे उसके अंदर की गंदगी को निकाला जा सके।
गोभी जिसमें निकला मौत का सामान उसकी सफ़ाई का रखे ध्यान
एक आम आदमी जब भी सब्जी खरीदता है या लेता है तो उसके बाद समय पानी से धोता है जिससे उसे पर कोई कचरा गंदगी ना रह जाए पर आप भी अगर इसी तरह सब्जियां साफ करते हैं तो हो जाएं सावधान क्योंकि गोभी के अंदर आज के समय में बहुत ज़्यादा कीड़े होते हैं और कई बार तो जितने घटक होते हैं की पूरी की पूरी गोभी कीड़ों के रहने का ठिकाना बन जाती है इन दिनों सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने अपनी खरीदी हुई गोभी की वीडियो बनाई इस वीडियो में दिख रहा है कि एक अंदर से ऐसी चीज दिखाई दे रही है जो सबके होश-आवाज उड़ा रही है आईए जानते हैं और आपको दिखाते हैं इसको भी इसकी हकीकत क्या है