Saree Cancer : साड़ी पहनने से कैंसर होने की बात ज्यादतर महिलाओं को अफवाह लगती है. क्योंकि, ऐसे Case बहुत कम देखने को मिलते हैं. हालांकि, इसके शुरुआती लक्षणों को ज़्यादातर महिलाएं अनदेखा भी कर देती हैं, जो बाद में ख़तरा बन जाता है आइए जानते क्या है दावा…अधिक पढ़े
एक न्यूज़ मीडिया के द्वारा छात्राओं से बातचीत
गांव हो या शहर, देश के सभी क्षेत्रों में महिलाएं साड़ी पहनती हैं. लेकिन, इसके पहनने से होने वाले कैंसर जैसी बीमारी से अनजान हैं. इसका अंदाजा लोकल 18 नामक न्यूज़ मीडिया को तब हुआ, जब रीवा के कन्या महाविद्यालय की छात्राओं से बात की गई. उनका जवाब हैरान कर देने वाला था. उनके मुताबिक, साड़ी से Cancer कभी हो ही नहीं सकता. एक लड़की ने थोड़ी जागरुकता दिखाई और कहा, पेटीकोट के कड़े नाड़े की वजह से रैशेज आ सकते हैं पर कैंसर कभी नहीं हो कसता. वहीं, कुछ ने इसे केवल अफवाह बताया।
अब सुनिए की विशेषज्ञ क्या कहते है…
रीवा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. अक्षय श्रीवास्तव ने बताया कि साड़ी के साथ पहने जाने वाले पेटीकोट का नाड़ा जब गर्म और आर्द्र मौसम में कसकर बांधा जाता है तो यह पसीना और धूल के जमा होने से जलन और खुजली पैदा कर सकता है. ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं सीमित होने के कारण महिलाएं प्रारंभिक लक्षणों को नजरअंदाज कर देती हैं और जब स्वास्थ्य खराब हो जाता है, तब डॉक्टर को दिखाती हैं।
पेटीकोट कैंसर भी नाम से क्यों जाना जाता है ?
विशेषज्ञ ने आगे बताया, साड़ी से कैंसर एक दुर्लभ स्थिति है, जो उन महिलाओं को प्रभावित कर सकती है जो रोज साड़ी पहनती हैं. यह कैंसर शरीर के उस स्थान पर होता है, जहां पर साड़ी बांधी जाती है जो कमर के बीच का भाग है. यह स्थिति पेटीकोट के टाइट नाड़े के कारण होती है, जो साड़ी को बांधने के लिए कमर पर कसा जाता है. ‘साड़ी कैंसर’ के अलावा इसे ‘पेटीकोट कैंसर’ के नाम से भी जाना जाता है।
विशेषज्ञ की इन सलाह पर ज़रूर करें गौर
पेटीकोट को बहुत कसकर न बांधें, खासकर अगर त्वचा में रंग बदलने या पपड़ी बनने जैसे डर्मेटोसिस के शुरुआती लक्षण दिखें तो तुरंत विशेषज्ञ की सलाह लें. पेटीकोट में चौड़ा कमरबंद इस्तेमाल करने से कमर पर दबाव समान रूप से बंटता है. पेटीकोट को बांधने की ऊंचाई समय-समय पर बदलते रहें. घर पर हों तो ढीले इलास्टिक वाले पतलून पहने ताकि हवा का संचार बना रहे. कभी भी टाइट कपड़ा न पहनें, हमेशा आरामदायक कपड़ा ही पहनें. कमर पर टाइट बेल्ट या नाड़ा न बांधें. Skin पर अगर इलास्टिक से जलन और खुजली हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
2 thoughts on “Saree Cancer : साड़ी पहनने से भी होता है ”कैंसर”! ज्यादातर महिलाएं ‘साइलेंट किलर’ से अनजान, जानें विशेषज्ञ का दावा…जाने पूरी खबर”
Comments are closed.