सरकारी नौकरी : राजस्थान में PJT के 2202 पदों पर निकली भर्ती, आयु सीमा 40 वर्ष, रिजर्व कैटिगरी को फीस में छूट…जाने पूरी खबर

सरकारी नौकरी : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने टीचर्स के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती माध्यमिक शिक्षा विभाग में 24 विषयों के लिए निकली है।

सरकारी वैकेंसी जानकारी :

हिंदी : 350 पद
संस्कृत : 64 पद
पंजाबी : 11 पद
इतिहास : 90 पद
भूगोल : 210 पद
समाजशास्त्र : 16 पद
केमिस्ट्री : 36 पद
गणित : 153 पद
कॉमर्स : 340 पद
संगीत : 06 पद
कोच कुश्ती : 01 पद
कोच हॉकी : 01 पद
इंग्लिश : 3250 पद
राजस्थानी : 048
उर्दू : 26 पद
राजनीतिक विज्ञान : 225 पद
अर्थशास्त्र : 35 पद
गृह विज्ञान : 16 पद
फिजिक्स : 147 पद
बायलॉजी : 670
चित्रकला : 35 पद
फिजिकल एडिशन : 37
कोच खो खो : 01 पद
कोच फुटबॉल : 03जी

एजुकेशनल क्वालीफिकेशन :

  • संबंधित विषय में मास्टर डिग्री
  • B.Ed,DLD डिप्लोमा ज़रूरी।

आयु सीमा :

  • न्यूनतम: 21 वर्ष
  • अधिकतम: 40 वर्ष
  • उम्र की गिनती 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

फीस :

  • सामान्य, अन्य राज्य के उम्मीदवार : 600रुपए
  • (OBC)ओबीसी, बीसी(BC) ,(ST)अनुसूचित जनजाति, (SC)अनुसूचित जाति : 400रुपए

सरकारी भर्ती प्रक्रिया :

  • EXAM के बेसिस पर होगी ।

सैलरी :

पे मेट्रिक्स लेवल – 12 के अनुसार

सरकारी नौकरी के लिए ऐसे करे आवेदन :

  • ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाए।
  • यहां वन टाइम रजिस्ट्रेशन करे।
  • लॉगिन करके रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाएं।
  • फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
  • इसका प्रिंटआउट लेकर रखें

सरकारी नौकरी की भर्तियों की सबसे पहले सूचना लेने के लिए जुड़े toofani khabar के सरकारी नौकरी भर्ती group से जुड़े लिंक आपको वेबसाइट में उपलब्ध है ।

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “सरकारी नौकरी : राजस्थान में PJT के 2202 पदों पर निकली भर्ती, आयु सीमा 40 वर्ष, रिजर्व कैटिगरी को फीस में छूट…जाने पूरी खबर”

Comments are closed.