School Trip: देर रात को खौफनाक जंगल के बीच फँसे 130 स्कूल के बच्चे, फ़ौरन DM ने SDM से ली मदद और बचाई 155 जाने…पढ़े पूरी खबर

School Trip Uttarpradesh News

School Trip: उत्तर प्रदेश के बहराइच में 130 स्कूल के बच्चों की बस घूमने गई इस दौरान वे जंगल में फंस गए उनके साथ कुल मिलाकर 155 लोग शामिल थे यह सभी खतरनाक जंगल में फंसने के बाद DM से मदद मांगी जहां डीएम ने SDM को बच्चों को सुरक्षित निकालने के आदेश दिए..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.

School Trip: बच्चों को लेकर स्कूल से निकले पर फँसे घने जंगल में 

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में 130 स्कूल के बच्चों के साथ लगभग कुल मिलाकर 155 लोग रात को खौफनाक जंगल में फस जाने से हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलते ही जिले के DM ने तुरंत क्षेत्रीय SDM को फोन कर मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए दरअसल यह बस गोंडा जिले के कर्तनिया घाट जंगल में शनिवार की रात को फँस गई थी 130 छात्र समेत 155 लोग 3 बसो से नेपाल की ओर घूमने जा रहे थे।

गोंडा जिले से होते हुए बहराइच के कर्तनिया घाट जंगली इलाके में टूर करने पहुंचे तकरीबन 155 स्कूल के बच्चों के साथ स्टाफ शनिवार को जंगल में फंस गया घटना की सूचना मिलती DM के निर्देश पर मौके पर SDM पहुंचे और मोतीपुर में देर रात स्कूली बच्चों को जंगल से बाहर निकाल लिया गया आपको बता दे की गोंडा जिले के धानेपुर से न्यू स्टैंडर्ड प्रशिक्षण संस्थान से कक्षा 1 से आठवीं तक के 130 स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल स्टाफ बहराइच के कर्तनिया घाट के जंगलों के बीच पहुंचा था

School Trip: स्कूल के बच्चों को लेकर नेपाल जा रही थी 3 बसे 

स्कूली बच्चों को घूमने के लिए नेपाल ले जाया जा रहा था पर देर रात हो जाने के कारण नेपाल में स्कूली बसो को प्रवेश नहीं करने दिया गया जिसके कारण 3 बसो पर सवार सभी स्कूली बच्चों को लेकर स्टाफ वापस जंगल की ओर पहुंच गया सुनसान जंगल के बीचो-बीच स्टेशन के निकट डेरा डाल दिया था परंतु कर्तनिया घाट का जंगल काफी बड़ा होने की वजह से रात के समय वाहनों की आवागमन रोक दिया जाता है इसी कारण स्कूल के बच्चों के साथ 155 लोग जंगल के बीच में फंस गए थे।

School Trip: बच्चों को जंगल में फँसा देख DM ने तुरंत की सहायता 

खौफनाक जंगल के बीच स्कूली बच्चों की फंसे होने की सूचना मिलते ही जिला अधिकारी मोनिका रानी ने मोतीपुर SDM को देर रात मौके पर फोन कर घटनास्थल पर भेजा जहां देर रात स्कूली बच्चों के पास एसडीएम संजय सिंह कुमार ने स्टाफ के लोगों को जमकर खरी-खोटी सुनाई और तत्काल जंगल के बीचो-बीच से बच्चों को सुरक्षित जगह ले जाने का कार्य चालू किया SDM के मौके पर पहुंचने के बाद स्कूली बच्चों को बस पर बैठाकर देर रात जंगल से बाहर निकल गया देर रात जंगल से बच्चों को निकाल देने के बाद प्रशासन की सांस में सांस आई क्योंकि कर्तनिया घाट जंगल बेहद ही खतरनाक और खौफनाक है जहां पर बाघ, चीता, समेत जंगली हाथियों का जमावड़ा है इसी दौरान 155 लोगों को वहां फंसे होने की खबर सुनकर प्रशासन चिंता में आ गया था।

Join WhatsApp

Join Now