The Drunk Headmaster: शराब पीकर स्कूल पहुँचे हेडमास्टर साहब, गिरते-पड़ते अजब गजब की हरकतें करते किया तमाशा, स्कूल में मचा हंगामा, देखे वीडियो…पढ़े पूरी खबर

The Drunk Headmaster on duty in school

The Drunk Headmaster: इन दिनो रीवा से एक शराबी हेडमास्टर का वीडियो सामने आ रहा है जिसमें दिख रहा है की वीडियो में Headmaster साहब नशे की बुरी हालत में धूत होकर स्कूल में हंगामा कर रहे हैं मास्टर साहब का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफ़ी ज़्यादा वायरल हो रहा है..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.

The Drunk Headmaster: शराब पीकर स्कूल में किया हंगामा 

रीवा से एक शर्मनाक मामला सामने आया जिसमें शराबी हेडमास्टर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि Headmaster साहब नशे की हालत में धूत होकर स्कूल में बुरी तरीके से हंगामा कर रहे हैं वीडियो में आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि हेड मास्टर को होश तक नहीं है कि वह क्या और कब कर रहे हैं बताया जा रहा है कि Headmaster साहब के इस व्यवहार से बच्चे अब स्कूल जाने से कतराने लगे हैं।

The Drunk Headmaster: रीवा ज़िले की घटना हुई वायरल

ये पूरा मामला रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल जगह का है जहां चार दिन पहले प्रधान अध्यापक मुन्नालाल को शराब के नशे की हालत में हंगामा करते हुए एक वीडियो बनाया गया था इसमें जिला शिक्षा अधिकारी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले में संकुल प्रचार हरि मणि त्रिपाठी को विद्यालय का निरीक्षण करने के लिए निर्देश भी दिए है।

The Drunk Headmaster: महिला अध्यापक और छात्रों में डर

जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर संकुल प्रचार तत्काल मौके पर स्कूल पहुंच गए और जहां उन्होंने जांच में पता किया कि हेड मास्टर साहब सही में नशे में थे और उन्होंने स्कूल में जोरदार हंगामा किया था इसी मामले में संकुल प्रचार ने मौके पर उपस्थित लोगों से बयान लिया और जिला शिक्षा अधिकारी को प्रतिवेदन प्रसिद्ध किया है इस कांड के बाद छात्र और महिला अध्यापक में काफी डरी सहमी सी नजर आ रही है और छात्र स्कूल जाने से मना कर रहे हैं।

The Drunk Headmaster: ज़िला कलेक्टर ”शिक्षक गरिमा का पद” 

जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि जावा में पदोन्नति एक मास्टर का शराब के नशे की हालत में वीडियो सामने आया जिसमें उनका व्यवहार काफ़ी खराब है कलेक्टर ने कहा कि शिक्षक का पद बेहद गरिमा वाला होता है ऐसे पद पर होकर जब व्यक्ति अपनी मानसिक क्षमता और व्यवहार को खो दे तो यह बड़ी शर्मनाक स्थित है इसलिए इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया जा रहा है और विभाग की जांच के आदेश भी जारी किए हैं कलेक्टर ने कहा कि अगर आगे ऐसे किस्से सामने आएंगे तो उन पर भी तुरंत कार्रवाई कर शिक्षक और शिक्षक पद की गरिमा को कलंकित नहीं करने दिया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now