Rajasthan School Bus Accident: राजस्थान से एक घटना दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है जिसमें रविवार को पिकनिक पर जा रही स्कूली बस पलटी है इस स्कूली बस में लगभग 60 बच्चे सवार थे जिनमें से तीन बच्चों की मौत हुई है और 55 से अधिक बच्चे घायल बताए जा रहे हैं घायल विद्यार्थियों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है राजस्थान पुलिस ने मामले की जांच तुरंत चालू करती है..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.
Rajasthan School Bus Accident: बेक़ाबू बस से 3 मौत, 55 बच्चे घायल
राजस्थान के राजसमंद में देसूरी नाल में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें 60 से अधिक स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गई है इस दर्दनाक हादसे में 3 बच्चों की मौत हो गई है और लगभग 55 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं स्कूल की बस में 60 बच्चे सवार थे यह सभी बच्चे आमेट ब्लॉक के राछेटी पंचायत के मानकदेह गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्कूल के पढ़ने वाले है गढ़बोर से देसूरी जाते समय पंजाब के मोड पर बस काबू से बाहर हो गई और पलट गई इस दर्दनाक हादसे से मौके पर अफ़रा-तफ़री माहौल हो गया मौके पर पुलिस प्रशासन ने राहत का कार्य शुरू किया है।
Rajasthan School Bus Accident: स्कूल बस 60 बच्चों से भरी
जानकारी के मुताबिक़ आमेट ब्लॉक के मानकदेह गांव के स्कूली बच्चे रविवार सुबह पिकनिक के लिए निकले थे उनकी बस गढ़बोर से देसूरी होते हुए निकल रही थी जब देसूरी नाल पर पहुंची तो पंजाब मोड पर एक तीखे मोड़ पर बस काबू से बाहर हो गई और तुरंत पलट गई, बस पलटने से दर्दनाक हादसा हुआ इस दर्दनाक हादसे में 55 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं और वही 3 बच्चों की मौके पर मौत हो गई दर्दनाक हादसे से चीख-पुकार का माहौल है वहीं हादसे में स्थानीय लोगों ने सहायता के लिए शोर मचाया और स्थानीय लोगों को एकत्रित किया और बच्चों को बच्चे निकालने में सहायता प्रदान करी कुछ स्थानीय लोगों ने मिलकर बच्चों को स्कूल से बाहर निकलने में सहायता दी है।
Rajasthan School Bus Accident: पुलिस ने दी 3 मौत की सूचना
चारभुजा थाना अधिकारी गोवर्धन सिंह ने बताया कि आमेट ब्लॉक में राछेटी पंचायत के मानकदेह गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के लगभग 7:00 पिकनिक टूर पर रविवार की सुबह गांव से रवाना हुए थे यह पिकनिक बस गढ़बोर से होते हुए देसोर की तरफ जा रही थी तभी देसूरी नाल में पंजाब मोड पर बस काबू से बाहर हो गई और तुरंत पलट गई जिससे दर्दनाक हादसा हुआ है गोविंद सिंह ने आगे बताया कि हादसे में तीन छात्रों की मौक़े पर मौत हुई है वही 55 से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं मृतक छात्रों के शव गढ़बोर अस्पताल के मार्चरी में रखवाए गए हैं और कुछ घायल बच्चों को देसूरी अस्पताल और कुछ को गढ़बोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है।
Rajasthan School Bus Accident: हादसे से इलाक़े में शोक लहर
स्कूल के बच्चों से भरी इस बस का पंजाब मोड पर हादसे की खबर मिलते ही बच्चों के परिजन तुरंत मौके पर पहुंच गए इस दर्दनाक हादसे से देसोर की नाल में भारी जाम लग गया और स्टेट हाईवे को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया पुलिस द्वारा हाईवे के यातायात को नियंत्रित रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया कुंभलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह राठौड़, तहसीलदार गढ़बोर और अन्य राहत कर्मी मौके पर पहुंचे साथ ही राहतकार्य में लग रहे घायल हुए बच्चों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है पुलिस प्रशासन ने बच्चों के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन प्रदान किया है इस दर्दनाक हादसे से इलाके में शोक की लहर है।