Rajasthan : मंदिर के खजाने को देखकर हर किसी के होश उड़े, इस साल खजाने के सारे रिकॉर्ड टूटे, सोना-चाँदी अभी है बाक़ी…पढ़े पूरी खबर

Rajasthan Treasure

Rajasthan Treasure: राजस्थान के विश्व प्रसिद्ध चित्तौड़गढ़ स्थित सांवलिया सेठ भंडार की गणना का तीसरा चरण पूरा हुआ है अब तक की 19 करोड़ निकल चुके हैं और यह एक नया रिकॉर्ड बना है..आइए जानते है…अधिक पढ़े.

Rajasthan में साँवलिया सेठ के ख़ज़ाने के रिकोर्ड टूटे 

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के विश्व प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ जी मंदिर में खोले गए भंडार से चढ़ने की राशि का एक नया रिकॉर्ड बना है इस बार सांवरिया सेठ भंडार 2 महीने में खोले गए हैं जिनके अब तक की तीन चरण की गणना पूरी हो चुकी है और लगभग 19 करोड़ 22 लाख रुपए को गिना जा चुका है।वहीं पिछले वर्ष इसी अमावस्या के दिन लगभग 13 करोड़ 86 लख रुपए का चढ़ावा निकला था इस बारी तीन दिन और चढ़ावा राशि की गणना की जा रही है ऐसे में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनने वाला है श्री कृष्ण साँवलिया सेठ मंदिर में चढ़ावा भंडार राशि की गणना का चौथा चरण बुधवार को सुबह से चालू होगा।

Rajasthan में दीपावली की अमावस्या को नहीं खोला जाता भंडार 

जानकारी के मुताबिक सांवलिया सेठ जी का मंदिर में दीपावली वाली अमावस्या के दिन भंडार नहीं खोला जाता है ऐसे में अगली अमावस्या पर 2 महीने का भंडार खुलता है जिस पर सांवलिया सेठ जी मंदिर में 30 नवंबर को चतुर्दशी के अवसर पर भंडार खोला गया था इसमें पहले दिन ही 11 करोड़ 34 लाख 75,000 की गणना की गई थी इसके बाद अमावस्या पर पर सांवलिया सेठ दरबार पढ़ने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या के कारण चढ़ावा राशि का अनुमान या गणना नहीं की जसकी थी।

Rajasthan: दूसरे चरण में 3 करोड़ 4 लाख पार

दूसरे चरण में सोमवार को 3 करोड़ 4 लाख रुपए की गणना हुई है इसी प्रकार से राशि चढ़ने की गणना मंगलवार को तीसरे चरण में हुई थी इसमें लगभग 4 करोड़ 27 लाख 80 हजार रुपए की गणना की जा चुकी है शाम होने के बाद चढ़ावा राशि की गणना को विश्राम दे दिया जाता है ऐसे में तीन चरणों की गणना के मुताबिक 19 करोड़ 22 लाख 55,000 प्राप्त हुए हैं सांवलिया सेठ दरबार को जिसमें मंदिर प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक गत वर्ष दिवाली के बाद अमावस्या पर जो भंडार खोला गया था उसमें करीब 13 करोड़ 46 लाख रुपए चढ़ावा राशि मिली थी चढ़ने से नकद चढ़ने की बात की जाए तो सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 15 करोड़ का है नहीं देखा जाए तो अब तक 19 करोड़ से अधिक नगद राशि की गणना की जा चुकी है।

Rajasthan: सोने-चाँदी का वजन अभी बाक़ी

सांवलिया सेठ मंदिर प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक अभी दो पेटीया और एक भंडार की गणना करना बाकी है ऐसे में देखा जाए तो नया रिकॉर्ड तो बन चुका है फिर भी तीन दिन और भंडार की गणना अभी तक जारी है इसके अलावा जो भेंट कक्ष में राशि आती है उसकी संख्या अलग है इसके साथ ही भंडार से निकलने वाले सोने चांदी का वजन भी शेष है जिसे आने वाले दिनों में पूरा किया जाएगा भेंट कक्ष में आने वाले सोने चांदी का वजन करना अभी बाकी है।

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “Rajasthan : मंदिर के खजाने को देखकर हर किसी के होश उड़े, इस साल खजाने के सारे रिकॉर्ड टूटे, सोना-चाँदी अभी है बाक़ी…पढ़े पूरी खबर”

Comments are closed.