Rajasthan : ऑपरेशन भोकाल के तहत राजस्थान पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. चित्तौड़ से बाड़मेर आ रहे एक ट्रक को रुकवाकर देखा तो वह खाली था. लेकिन पुलिस को शक था इसलिए बारिकता से जांच की तो पुलिस भी हैरान हो गई…अधिक पढ़े
Rajasthan : बाड़मेर में पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देकर सभी को चौका दिया है. भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर में चित्तौड़ से बाड़मेर आ रहे एक ट्रक को रोककर देखा तो वह खाली था. खाली ट्रक को ला रहे दोनों लोगों को पुलिस ने शक के घेरे में लेते हुए ट्रक की बारीकी से जांच की तो पुलिस भी हैरान हो गई.आइए जानते है पूरा मामला क्या है…
Rajasthan के बाड़मेर में ट्रक के तहख़ाने में मिला लाखों का डोडा-पोस्त
ट्रक में तहखाने के ज़रिए डोडा पोस्त की सप्लाई
सूचना के मुताबिक़ बताया जा रहा है कि पंचायतीराज चुनावों में बिक्री के लिए चितौड़गढ़ से डोडा पोस्त बाड़मेर लाया जा रहा था. उनके मुताबिक ट्रक को देखने पर सामन्यत ट्रक खाली नजर आता है. बड़े ही शातिराना तरीके से तहखाना बनाकर डोडा पोस्त की सप्लाई की जा रही थी. इससे पूर्व में भी दो चक्करों में डोडा पोस्त की सप्लाई सरहदी इलाकों में कर रहा था. पुलिस की इस कार्यवाही को बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस के सुपरविजन में धोरीमन्ना थानाधिकारी बगडूराम टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया है।
9 thoughts on “Rajasthan : खाली ट्रक में चोर दरवाजा, जुगाड़ देख पुलिस भी रह गई दंग, तहखाने में मिला लाखों का माल! चलाया ऑपरेशन भोकाल…जाने पूरी खबर”
Comments are closed.