Truck Viral Video News: आग से जलता ट्रक रोड पर तेज रफ़्तार से दौड़ता देख उड़े हर किसी के होश, ट्रक के पीछे लदी सुखी में लगी है भयानक आग फिर भी आग की लपटों के साथ सड़क पर चल रहा, यहाँ देखे विडियो और पढ़े पूरी खबर…

Truck Viral Video News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Truck Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो मैं आप देख सकते हैं कि ग्रामीण इलाके से गुजरता हुआ एक ट्रक जिसके ऊपर सूखी घास लदी है और इस सुखी घास में भयानक आग लगी हुई है फिर भी यह ट्रक रोड पर चलता देख हर किसी व्यक्ति के होश उड़ गए..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…पढ़े पूरा.

Truck Viral Video: ट्रक के पीछे लगी सुखी घास में लगी भयानक आग!

इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देख हर किसी का होश उड़ता हुआ दिखाई देता है इस वायरल हो रहे वीडियो में एक ट्रक जो की सड़क पर चल रहा है उसके पीछे ट्रॉली में आग लगी है मानो ऐसा लग रहा है कि यह ट्रक दुनिया जलाने को निकाला हो जिस भी व्यक्ति ने यह नजारा देखा उसके होश उड़े हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस Viral Video में यह ट्रक एक ग्रामीण इलाके से गुजरता हुआ नजर आ रहा है हालांकि ट्रक की हालत ऐसी है कि उसे देखकर हर किसी के होश उड़ रहे हैं और कोई भी व्यक्ति उस ट्रक के रास्ते में आने की कोशिश तक नहीं करता इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रक के ऊपर सूखी घास लाद रखी है और इस सूखी घास में आग लगी हुई जो बुरी तरीके से धधक रही है।

Truck Viral Video: आग के साथ दौड़ते ट्रक को देखकर सभी हुए हैरान!

इस जलते हुए ट्रक ने सड़क पर कहीं रुकना तक सही नहीं समझा बल्कि तेज रफ्तार से यह ट्रक रोड से गुजरता हुआ नजर आ रहा है जैसे यह ट्रक जितना आगे बढ़ रहा है उतना ही मंजर खतरनाक और लग रहा है इस Viral Video में आप देख सकते हैं कि यह ट्रक बिना रुके दूसरी तरफ चला जा रहा है इस ट्रक के ऊपर लगी सूखी घास में भयानक आग जल रही है और आग इतनी तेज है कि उसकी लपटे तेजी के साथ हवा में उड़ती भी दिखाई दे रही है घटनास्थल के राहगीर और लोकल लोग भी यह नजारा देखकर हैरान खड़े रह गए।

Truck Viral Video: अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जलते ट्रक का वीडियो

सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है की यह वीडियो किस क्षेत्र का है ये घटना कहां की है मगर अब तक इस Viral Video को लाखों लोगों ने देखा है और कई हज़ारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं कमेंट के माध्यम से दर्ज की है।

Join WhatsApp

Join Now