Good mileage bikes under 1lakh : अगर आप भी देखना एक लाख के अंदर बेहतर माइलेज और अच्छे फीचर्स के साथ बाइक तो आज हम आपके लिए लाए है ऐसी ही 4 बाइक जो 1 लाख तक है आइए जानते है..कौनसी है वो…अधिक पढ़े
भारत में बाइक का शौक और जरूरत बहुत पुरानी है आजादी के बाद से ही लोगों की पहली पसंद के तौर पर बाइक को देखा गया क्योंकि यह सरल और सुगम तरीके से बाजार छोटे बड़े सभी रास्तों में चलने के लिए सक्षम होती है लोग ऐसी बाइक की तलाश में रहते हैं जो कम बजट में और अच्छे माइलेज के साथ उपलब्ध हो और इसी बात को ध्यान में रखते हुए कई बड़ी बाइक कंपनी ऐसी बाइक बनाती है जो कम दामों में बेहतरीन प्रदर्शन देती है माइलेज से लेकर फीचर्स और लुक भी डीसेंट दिया जाता है। यहाँ ऐसी ही 4 बाइक के बारे में हम आपको बताएँगे…
1.TVS Sport Bike (टीवीएस स्पोर्ट)
Tvs Sport बाइक सिंगल सिलेंडर में आती है जिसमें 4 स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्शन, एयर कूल्ड इंजन की सुविधा भी दी जाती है इस बाइक की Top Speed 90 किलोमीटर प्रति घंटा है इसमें 7350 RPM पर 6.02 KW की पावर और 4500 RPM पर 8.7 NM का टॉर्क जनरेट करता है इस बाइक का एवरेज माइलेज 80 किलोमीटर प्रति लीटर है इस बाइक की शुरुआती (X-Showroom) कीमत₹60,000 रुपये से शुरू होती है।
2.Honda Shine Bike(होंडा साइन)
Honda देश की सबसे सर्वाधिक प्रिय बाइक कंपनी में से एक है जिसकी सभी बाइक बेहतरीन प्रदर्शन के साथ उच्चतम दरों में मिल जाती है जिसमें Honda Shine भी शामिल है यह लोकप्रिय बाइको में से एक है जिसमें 4 स्ट्रोक EC इंजन के साथ 7500 RPM पे 5. 43 KW की पावर प्रदान करता है और 5000 RPM पर 8.05 NM का टौर्क देता है Honda कंपनी के मुताबिक इस बाइक का माइलेज 55 किलोमीटर प्रति लीटर है देश की राजधानी दिल्ली में इस बाइक की शुरुआती (X-Showrom) कीमत 65,000 से शुरू होती है जबकि राज्यों के अंतर के कारण कीमतों में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
3.Hero Splendor Bike(हीरो स्प्लेंडर )
देश की बड़ी नामचीन कंपनियों में हीरो कंपनी का नाम शामिल है जिसकी सबसे अधिक लोकप्रिय बाइक स्प्लेंडर है जिसमें हीरो स्प्लेंडर प्लस वर्जन की भारत में सबसे अधिक बिक्री हुई है इसकी अब तक 4 करोड़ से ज्यादा यूनिट की बिक्री हो चुकी है जिसमें 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर OHS, एयर कूल्ड इंजन मिलता है इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8Ltr मिलती हैं इस बाइक का एवरेज माइलेज 60 kmpl है जिसकी शुरुआती (X-Showrrom) कीमत 75,000 रूपये है।
4.Bajaj Platina Bike(बजाज प्लेटिना )
भारत में बजाज कंपनी की प्लैटिना बाइक अधिक पसंद की जाने वाली है क्योंकि इस बाइक में 115CC का DTS-I इंजन मिलता है जो की 4 Speed मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध आता है Bajaj Platina की Fuel टैंक कैपेसिटी 11 लीटर की है बजाज कंपनी के मुताबिक इसका एवरेज माइलेज 72 किलोमीटर प्रति लीटर है और देश की राजधानी दिल्ली में इसकी शुरुआती (X-Showroom) कीमत 72,000 से है ।
यदि आप भी₹1 lakh के अंदर या ₹1 लाख तक अच्छी और बेहतरीन माइलेज, शानदार फीचर्स वाली बाइक की तलाश में है तो आपके लिए यह चार विकल्प बेहतरीन साबित हो सकते हैं।