Vastu Shastra: ज्योतिष शास्त्र में बताई गई बातो का जीवन में भी एक महत्वपूर्ण स्थान होता है परंतु कई बार व्यक्ति को इसका ध्यान नहीं होता है इसलिए ज्ञान के अभाव में उससे कई भूल हो जाती है और यह भूल कई बार जीवन में अशांति और बर्बादी का कारण बनती है..आइए जानते वे कौनसी चीजें है जो कभी घर नहीं लानी चाहिए किसी दूसरे के घर से….अधिक पढ़े.
Vastu Shastra में बताई गई महतवपूर्ण जानकारी:
एक व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में अपने रिश्तेदारों और जान पहचान वालों से कई चीजों का लेनदेन करता है परंतु कुछ चीज ऐसी भी होती है जिसको घर में कभी नहीं लाना चाहिए क्योंकि दूसरों के घर से यह लाई गई चीज आपको बेहद परेशानी में डाल सकती है।वास्तु शास्त्र के अनुसार एक व्यक्ति जिन चीजों का उपयोग करता है उन चीजों में व्यक्ति की ऊर्जा का प्रभाव रहता है जब वस्तु का स्वामी बदल जाता है तो उसकी ऊर्जा भी बदलता है इसलिए कि कभी भी किसी के घर से ऐसी चीज बिल्कुल ना लाए जिसमें नकारात्मक ऊर्जा का अधिक प्रभाव रहता है।
1.दूसरे का फर्नीचर ना लाए
फर्नीचर के साथ ही घर पर नकारात्मक उर्जा भी आती है और अक्सर यह वास्तु दोष का कारण बनती है पुराना फर्नीचर घर लाकर आप अपनी दरिद्रता को आमंत्रण देते हैं इससे आपका सुख समृद्ध परिवार बर्बादी की कगार पर आ सकता है।
2.दूसरे के चप्पल-जुते कभी ना लाए
चप्पल-जूते हम कई बार किसी रिश्तेदार या किसी जान पहचान वाले के घर पर जाते हैं तो उनके चप्पल या जूते भी पहन लेते हैं लेकिन ऐसा करना बिल्कुल गलत है ज्योतिषाचार्य अनीश व्यास जी कहते हैं कि शरीर में सबसे पहले स्थान जहां से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है या वह शरीर से बाहर निकलती है और जब आप दूसरे के जूते चप्पल पहनते हो तो इसके माध्यम से नकारात्मकता आपके अंदर प्रवेश कर सकती है आपको परेशानी में डाल सकती है।
3.कभी किसी का छाता घर ना लाए
छाता कभी-कभी दूसरों के घर से छाता लाना बुरा नहीं होता समस्या के कारण परंतु ऐसा करने से आपके ग्रहों की स्थिति बिगड़ सकती है क्योंकि दूसरे के घर से छाता लाना भी अशुभ माना जाता है अगर कभी आपको किसी स्थिति में किसी का छाता उपयोग करना पड़े तो आप उसे घर के अंदर ना लाकर उसका उपयोग करके उसे वापस लौटा दे जिससे ग्रह की स्थिति नहीं बिगड़े और आप सुख से सम्पन्न रहें।
2 thoughts on “Vastu Shastra: किसी के भी घर से कभी ना लाए ये 3 चीज, वरना हो जाएगा सब कुछ तहस-नहस क्योंकि इनमे है नकारात्मक ऊर्जा..जाने पूरी जानकारी”
Comments are closed.