Vastu Tips: वास्तु दोष निवारण व समृद्धि कारक टोटके, ऐसे सरल उपाय जिनसे आपके घर में वास्तु दोष से सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे… पढ़े पूरी खबर

Vastu Tips News

Vastu Tips: घर में सुख-शांति बनाए रखने और वास्तु दोष को दूर कर शांति के लिए हम आपके के लिए कुछ सरल-साधारण समृद्धि कारक टोटके लाए है जिनसे आपके वास्तु दोष दूर होंगे साथ ही घर में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा..आइए जानते है क्या है पूरी जानकारी…अधिक पढ़े.

Vastu Tips: कौन-कौनसे वास्तु दोष निवारण व समृद्धि कारक टोटके?

  1. मिट्टी का रंग :- कहां जाता है की भूमि खोदते समय यदि मिट्टी का रंग पीला हो या स्थान विशेष अनुकूल न हो तो 12 फीट गड्ढा खोदकर उसमें वंचित रंग की मिट्टी भरवाओ।
  2. बीम दोष :- बीम को Vastu दोष कारक कहा जाता है, जो व्यक्ति भी के नीचे सोते हैं ,या बैठते हैं उनमें मानसिक अशांति व चिड़चिड़ापन व अनिद्रा होती है। यदि बीम का दोष हो ,तो आप भी के दोनों सिरे पर लकड़ी की बांसुरी लगा दे इससे बीम दोष कम होगा ।
  3. सीढीयों का दोष :- यदि भवन का द्वार खोलते ही सीढ़ियां आए तो उसे शुभ नहीं मानते । अतः आप उनके बीच में एक पर्दा लगा दें नकारात्मक ऊर्जा अवरूद्ध होगी।
  4. नैऋत्य में कोण दोष :- नैऋत्य दिशा के स्वामी ग्रह राहु होते हैं । यदि इस दिशा में दोष हो तो इससे राहु जनित रोग जैसे मन नहीं लगना,इन्फेक्शन, अंतड़ियों के रोग ,भय ,हानि , लगातार घाटा व षड्यंत्र के शिकार होते हैं। अतः आप नैऋत्य दिशा में जरा सा गड्ढा खोदकर उसमें गोमेदक दबा दें । राहु यंत्र व मृत्युंजय यंत्र प्रतिष्ठा करके लगाएं।
  5. कर्जा बढ़ रहा हो :- ईशान कोण की और भूमि का ढलान करो ।यदि पहले से ही ढलान है तो नैऋत्य में कोण को थोड़ा सा। ऊंचा कर दो, कर्जा उतर जाएगा ।
  6. दक्षिण मुखी मकान :- यदि आपका मकान दक्षिण मुखी है तो इसे दोष कारक माना जाता है । अतः आप मकान के मुख्य दरवाजे पर चांदी की चौड़ी पट्टी लगा दे, आपको लाभ होगा ।
  7. ईशान कोण में दोष :- यदि आपका ईशान कोण दूषित है तो परिवार में अनेक समस्याएं आती हैं ।आप एक मटका बरसात के पानी से भरकर उसे मिट्टी के बर्तन से ढककर ईशान कोण में दबा दो।
  8. मुख्य द्वार दोष:- एक लाल रंग का रिबन मकान के मुख्य द्वार पर बांधने से घर में सुख शांति रहती है। गणेश जी की मूर्ति लगाएं या सिंदूर से स्वास्तिक बनाओ ।केले या तुलसी का पौधा लगाने से उन्नति होगी, गृह क्लेश नहीं होगा।
  9. शौचालय दोष :- यदि आपके शौचालय में Vastu दोष है तो तश्तरी में नमक रखें । इससे नकारात्मक ऊर्जा कम होगी।मकान में नमक डालकर पोछा लगे।
  10. शीघ्र विवाह हेतु :- यदि किसी कन्या का विवाह ना हो रहा हो तो उसे वायव्य कोण की दिशा वाले कमरे में सुलाओ व पृथक कमरा ना हो तो कमरे की वायव्य दिशा में उसका पलंग लगाओ ।
  11. मेहमान भागने हेतु :- मेहमान यदि ना जा रहे हो तो वायव्य दिशा के कमरे में ठहराओ ।
  12. सास बहू में मधुरता हेतु :- नववधु हमेशा सोते समय तांबे के बर्तन में शुद्ध जल भरकर ईशान कोण में रखें।सास बहू में मधुरता आएगी ।
  13. मुख्य द्वार के गेट :- यदि भवन का मुख्य द्वार दक्षिण-पश्चिम या पश्चिम में हो तो इसे अधिकतर बंद रखें ,वह एक छोटा गेट मुख्य द्वार के पास हो तो उसे कार्य में लेवें।
  14. पलंग :- पलंग में या बेडरूम में कांच ना लगाएं ।यदि लगा हो तो सोते समय उस पर कपड़ा ढकें। पलंग दीवार से सटाकर ना रखें बल्कि इस प्रकार रखें कि दोनों और से उतर सके।
  15. Vastu पलंग पर सोते समय सर दक्षिण दिशा में रखें ।प्रवेश द्वार के सामने पैर ना रखें ।पलंग के ऊपर बीच में पंखा ना हो यदि पलंग लगा हुआ है तो थोड़ा सरक कर सोए। पलंग के नीचे कबाड़ न रखें ।

यह भी पढ़े- Vastu Shastra: किसी के भी घर से कभी ना लाए ये 3 चीज, वरना हो जाएगा सब कुछ तहस-नहस क्योंकि इनमे है नकारात्मक ऊर्जा..जाने पूरी जानकारी

Vastu Tips: ऐसे उपाय या जिन में बिना तोड़-फोड़ या वास्तु द्वारा कष्ट निवारणार्थ उपाय :-

  • क्रोध शांत हेतु :- Vastu अनुसार दीवारों का रंग गहरा न रखें ,बल्कि हल्का रखें व रंग आपकी राशि के अनुसार शुभदायक हो वही करने का प्रयास करें।
  • सर्व दोष निवारण :- काले कपड़े में या खुले रूप में फिटकरी पर स्वास्थ्य का चिन्ह बनाकर रखें ।
  • मकान में सभी घड़ियां चालू रखें ।
  • अटाला कम से कम रखें अटाला सकारात्मक ऊर्जा में कमी करता है
  • आर्थिक तंगी :-भवन निर्माण में आर्थिक बाधा हो तो शुक्ल पक्ष , हस्त नक्षत्र में अनार का पौधा लगाओ
  • आग्नेय कोण :- आग्नेय कोण में अग्नि की वस्तुएं रखें। यदि संभव न हो तो लाल रंग का बल्ब हमेशा जलाओ।शुक्र यंत्र व तिकोने मंगल यंत्र लगाएं ।
  • दक्षिण दिशा :-इसमें रहने वाले प्राय चिंतित हो तो पुरुष है तो 52 ग्राम चांदी के कड़े में तांबे की कील लगाओ व स्त्री हो तो चूड़ियां बनाकर लाल रंग चढ़वाएं ।
  • तिकोने मंगल यंत्र को प्रतिष्ठा कर रखें । श्वेतार्क गणपति स्थापित करें ।
  • पूर्व में दोष :- भवन का पूर्व भाग Vastu दोषपूर्ण हो तो वहां सूर्य यंत्र प्रतिष्ठा करके लगाएं ।
  • सूर्योपासना करें व पूर्वी द्वार पर बन्दनवार लगाएं।
  • पश्चिम में दोष :- भवन के पश्चिम का भाग दोषपूर्ण हो तो शनि यंत्र को प्रतिष्ठा करके लगाएं ।
  • दुकान पर काले घोड़े की नाल लगाएं।
  • उत्तर में दोष :- कुबेर यंत्र प्रतिष्ठा करके रखें । हनुमान जी की तस्वीर उस दीवार पर टंगे ।
  • ईशान कोण में दोष:- ईशान क्षेत्र में स्फटिक के शिव ,लक्ष्मी रखें ।
  • सफेद ट्यूब लाइट या बल्ब जलाए रखें । वह भाग साफ रखें ।
  • वायव्य कोण में दोष :- चंद्र यंत्र प्रतिष्ठा करके लगाएं। मुख्य द्वार पर क्रिस्टल के गणेश जी की मूर्ति लगाएं।
  • Vastu के अनुसार दीवारों पर क्रीम रंग करें ।

Join WhatsApp

Join Now