Video: पुलिस लाइन में तैनात महिला आरक्षित द्वारा रात को जिला अस्पताल पहुंची छाती में दर्द की शिकायत करते हुए इलाज करने की मांग रखी अस्पताल में मौजूद डॉक्टर बघेल ने इलाज करने के लिए हाँ भरते हुए इमरजेंसी वार्ड में एडमिट किया और …आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.
Video: महिला कोंस्टेबल ने दबाव बनाते हुए किया हंगामा
महिला कांस्टेबल को कुछ देर में आराम महसूस हुआ इतनी ही देर में लेडी कांस्टेबल डॉक्टर से अस्पताल के पर्चे पर आराम लिखने के लिए दबाव बनाती है लेकिन कांस्टेबल के दबाव के बावजूद डॉक्टर ने इनकार करते हुए दवा लिखती है फिर महिला कोंस्टेबल भड़क कर लाल-पीली हो जाती है डॉक्टर का ना सुनते ही लेडी कांस्टेबल गरम-गरम आ गई और विवाद शुरू कर दिया बताया जा रहा है कि महिला पुलिसकर्मी द्वारा अस्पताल में कार्यरत ड्यूटी डॉक्टर के साथ गाली गलौज और जोर-जोर से चिल्ला चिल्लाना किया गया स्टोर सुनकर ड्यूटी पर ताना दूसरे डॉक्टर भी वहां पर मौजूद हुए देखते ही देखते कुछ ही देर में लोगों की एक भीड़ पूरी जमा हो गई भीड़ में से ही कई लोगों ने महिला पुलिसकर्मी को समझाया और मामले को शांत करवाने की हिदायत दी थी।
Video: महिला कोंस्टेबल की करतूत हुई CCTV में क़ैद
जिला अस्पताल में घटिया घटना पूरे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है वहीं इसी मामले को लेकर मेडिकल कॉलेज संगठन ने दतिया ACP वीरेंद्र मिश्रा से शिकायत की और प से कॉलेज संगठन मांग रखते हुए महिला कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की जल्द से जल्द मांग रखी हैजांच अभी जारी है जो भी विद्या तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार संवैधानिक कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।
2 thoughts on “Video: महिला कांस्टेबल पहुंची अस्पताल और डॉक्टर से बोली ‘बेड रेस्ट’ लिखो फिर करने लगी हंगामा, थोड़ी देर में भिड़ हुई जमा…पढ़े पूरी खबर”
Comments are closed.