Viral Indian Man Video: बिजली के तार पर कपड़े सुखाते व्यक्ति का वीडियो हुआ वायरल, जब एक व्यक्ति ने पूछा सवाल तो बोला-करंट तो आता ही नहीं है, सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर.. देखे वीडियो!…पढ़े पूरी खबर

Viral Indian Man Video
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Viral Indian Man Video: बिजली के तार पर कपड़े सुखाते शख्स का वीडियो वायरल, बोला-करंट तो आता नहीं सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक दिलचस्प वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो हंसने पर तो कुछ सोचने पर मजबूर कर देते हैं। इस वक्त एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।। इस वीडियो को देखकर लोगों का कहना है कि अगर करंट ना रहे तो लोग किस तरह दुरूपयोग करना शुरू करते हैं..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.

Viral Indian Man Video: बिजली के तारो पर कपड़े सूखाता व्यक्ति 

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बिजली के तार पर एक शख्स कपड़े फैला रहा है। तार पर पहले से भी कई कपड़े लटके हुए हैं और एक शख्स कुछ अन्य कपड़े लाकर बिजली के तार पर डाल रहा है। पूछने पर उसने बताया कि ये सुखाने के लिए कर रहा है। हालांकि जब उससे कहा गया कि ये खतरनाक हो सकता है तो उसने कहा कि इसमें बिजली ही नहीं आती।

Viral Indian Man Video: अगर बिजली का करंट आया तो 

वीडियो बना रहे शख्स ने जब कहा कि जब बिजली आएगी तो तुमसे पूछकर आएगी क्या? और अगर बिजली आ गई और कपड़े के कारण तार एक दूसरे को छू गए तो क्या होगा? इस पर शख्स ने दोबारा कहा कि बिजली आती ही नहीं है। शख्स से कहा कि बिजली के तार ही मिले हैं कपड़े सुखाने के लिए, बड़े आजीब आदमी हो यार!

India Top Breaking News: किसानो के समर्थन में पंजाब बंद, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति का निधन, मनमोहन सिंह के ​अस्थि विर्सजन में नहीं पहुंचा कोई कांग्रेसी नेता आरोप, हिमाचल में बर्फीला तूफ़ान, टाटा निकालेगी 5 लाख नौकरी…पढ़े आज की बड़ी खबरे

Join WhatsApp

Join Now