Video : 2 मंज़िला घर की छत पर चढ़ा ट्रक, लेकिन देखने से भरोसा नहीं हो, आखिर कैसे हुआ ये हादसा? देखे वीडियो…जाने पूरी खबर

viral video

Video : वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे. सोचेंगे कि आखिर ये ट्रक घर के ऊपर कैसे आ गया? इतना ही नहीं, घर को भी मामूली नुकसान ही हुआ है. हालांकि, ये वीडियो कहाँ का है, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है..आइए जानते है पूरा मामला क्या है…अधिक पढ़े

दो मंजिले घर की छत पर चढ़ा ट्रक, लेकिन नजारा देख नहीं हो रहा भरोसा, आखिर कैसे हुआ होगा ये हादसा? - News18 हिंदी

हमारी आंखों के सामने कई बार ऐसी हैरान कर देने वाली घटनाएं घटित हो जाती हैं, जिन्हें देखकर यकीन कर पाना भी मुश्किल होता है. इंसान सोचने लगता है कि हक़ीक़त में ऐसी कोई घटना हुई थी या सिर्फ नजर का धोखा था? वहीं, कुछ नजारों के Video भी वायरल होते हैं, तो मन में ऐसे ही अजीब सवाल उठते हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद आप सोचेंगे कि आखिर ये हादसा हुआ कैसे होगा? दरअसल, इस Video में एक बड़ा सा ट्रक घर के ऊपर चढ़ा हुआ है. नजारा देख आंखों को भरोसा नहीं होता है कि सच में ऐसी कोई घटना हुई होगी. हालांकि, ये कैसे हुआ, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है।

हादसे का Video देख भरोसा नहीं हो ऐसा हुआ होगा 

ऐसे ही वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि घर के आंगन में ईंट के टुकड़े पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही तार भी टूटकर गिरा हुआ है. पहली बार में ऐसा लगेगा कि घर के अंदर शायद मरम्मत का काम हो रहा होगा. लेकिन अगले ही पल होश उड़ा देने वाला नजारा दिखाई पड़ता है, तब जाकर अहसास होता है कि आंगन में उसी हादसे की वजह से ईंटे गिरी हुई हैं. दरअसल, वीडियो को जैसे ही दूसरी ओर घुमाया जाता है, तो दिखता है कि एक 2 मंज़िला घर पर एक बड़ा सा ट्रक गिरा हुआ है. ये मानो ऊपर कहीं से वो ट्रक सीधे घर पर गिरा और वहां अटक गया. हालांकि, ये हादसा कैसे हुआ, ये अब भी तक पता नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इंस्टाग्राम पर Eustaquio Luz नामक आईडी ने शेयर किया Video 

Video देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि शायद ये घर किसी हाईवे के पास गहराई में बना हुआ होगा. तेज रफ्तार ट्रक का बैलेंस बिगड़ा होगा, तो वो हाईवे सीधे नीचे घर के ऊपर गिर गया होगा. लेकिन सच्चाई क्या है, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है. इस वीडियो को इयुस्ताक्युइओ लज (Eustaquio Luz) ने Instagram पर शेयर किया. Video को 7 लाख 53 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है. वहीं, हजारों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. साथ ही ढेर सारे कमेंट्स भी आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए अलमिरो रोजेरियो ने लिखा है कि ये ट्रक पुल से घर के ऊपर कैसे चढ़ गया? घर इतने हैवी गाड़ी के वजन को कैसे बर्दाश्त कर लिया? वहीं, बब्लू मलिक ने मजे लेते हुए लिखा है कि इसी को कहते हैं सीमेंट में जान है. अंबुजा सीमेंट से बना घर होगा।

Join WhatsApp

Join Now