Viral Video News: कंकाल के साथ खेल रहे थे युवक, खिचवाई फ़ोटो और लिया नाप, वायरल वीडियो में देख पुलिस भी हुई हैरान, छानबीन में लगी पुरी पुलिस टीम यहाँ जाने पूरा मामला… पढ़े पूरी खबर

Viral Video News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Viral Video News: रीवा में कुछ युवकों द्वारा एक नर कंकाल के साथ और उसकी खोपड़ी के साथ खेलते हुए एक वायरल वीडियो सामने आया है इस वायरल वीडियो में कुछ युवक एक नर कंकाल की खोपड़ी के साथ खेल रहे हैं इसी घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर Video Viral हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई और तुरंत ही नर कंकाल को कब्जे में लिया गया जहां उसे अब फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है अब लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं कि आख़िर कंकाल कहा से आया तैरता हुआ..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…पढ़े पूरी खबर

Viral Video: युवकों ने कंकाल के साथ खिचवाई फ़ोटो और लिया नाप

मध्य प्रदेश के रीवा क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक Video में कुछ युवक नर कंकाल की खोपड़ी के साथ खिलवाड़ करते हुए खेलते जा रहे हैं इन युवको ने नर कंकाल के साथ अपनी तस्वीर और सेल्फी खिंचवाई है जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर Viral हुआ तो मौके पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर कब्जे को जांच हेतु फॉरेंसिक लैब भेजा गया है परंतु अभी तक कंकाल की पुष्टि नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़े- Pathankot Girlfriend News: गर्लफ्रेंड के साथ गलत संबंध का हुआ दोस्त पर शक, तो ठेके पर बुलाकर दोस्त के साथ किया कुछ ऐसा कि पूरे परिवार में मच गया हड़कंप… पढ़े पूरी खबर

दरअसल मध्य प्रदेश के रीवा के निकट बांस घाट मोहल्ले में नदी से जुड़े एक नाले में एक नर कंकाल खोपड़ी दिख गई जिसके बाद क्षेत्र के कुछ युवकों ने खोपड़ी के साथ खिलवाड़ करते हुए शरारत करना शुरू कर दिया इन युवकों ने खोपड़ी को अपने हाथ में लेकर सेल्फी और फोटो खिंचवाई तो कुछ युवको ने खोपड़ी के जबड़े और दांतों की जांच की और तरह-तरह के क़यास कर रहे थे तो एक युवक ने कहा ”इसके दांत बड़े मजबूत हैं इसलिए क्योंकि यह गुटका नहीं खाता था” तो वही दूसरा युवक खोपड़ी के आंखों का नाप लेने लग रहा था।

बदमाश युवकों ने कैसे खोजे कंकाल के बचे हुए हिस्से और बनाई विडियो?

कुछ समय बाद उन्होंने कंकाल के और भी अवशेष खोज लिए और बिना किसी डर के उन्हें निकालने की सोच बना ली इस पूरी घटना का Viral Video इन्हीं युवक या किसी अन्य के द्वारा बना लिया गया और बाद में सोशल मीडिया पर डाला गया जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया और पुलिस तक पहुंच गया जिसके बाद तुरंत मामले को देख पुलिस हरकत में आ गई और घटनास्थल पर पहुंच गई।

Viral Video बनाने वाले शरारती बदमाश युवकों की तलाश में लगी पुलिस

नर कंकाल के इसी मामले में ASP विवेक कुमार लाल ने हमें बताया कि एक नर कंकाल खोपड़ी मिली है साथ में उसे कंकाल के कुछ अवशेष भी साथ मिले हैं अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई की है कि यह नर कंकाल किस व्यक्ति का है लेकिन प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह किसी वयस्क आदमी का कंकाल है परंतु पूरी स्पष्टता के साथ जानकारी फोरेंसिक रिपोर्ट में मिल सकेगी।

Riva Police मामले की जांच में लग गई है और यह तलाश में जुट गई है कि कंकाल कहां से आया है और यह व्यक्ति कौन था साथ ही पुलिस उन शरारती युवकों की तलाश में भी लगी है जिन्होंने कंकाल के साथ खिलवाड़ करते हुए Video बनाया और कई हरकतें की है उनके खिलाफ भी भारतीय न्याय सहिता के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now