Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दोनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें OYO होटल में पहुंचे दो कपल एक दूसरे की पोल खोल कर इस तरह हैरान हुए की सब हंसने को मजबूर हुए..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.
इन दिनो एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जी इसी वीडियो में दो कपल एक होटल के कमरे में जाते हुए दिखाई देने दोनों ही कपल अपने पार्टनर के साथ होटल में पहुंचे हैं लेकिन जब एक कपल ने दूसरे कपल की बीवी को देखा देखा तो दोनों लड़ाई करने लग गए इस अजब गजब की प्रेम कहानी में क्लाइमेक्स में सभी को हँसाकर छोड़ दिया है।
Viral Video: कैसे हुआ ये मामला की खुल गई पोल
Viral Video में देखा जा रहा है कि दो कपल एक के बाद एक होटल के कमरे में जाते दिखाई दे रहे हैं दोनों एक दूसरे के पास के कमरे में ही ठहरते हैं जिस जो कपल पहले पहुंचता है वह अपने कमरे के बाहर ही चप्पल खोल देते हैं जबकि दूसरा कपल कमरे में पहुंचा तो व्यक्ति की नजर बगल के कमरे के बाहर खुली सैंडल पर जा पड़ी उसे वह सैंडल जानी पहचानी लगने लगी तो उसने शक के आधार पर दरवाजा खटखटाया तो दूसरे कमरे से भी व्यक्ति बाहर आया उसने सामने वाले व्यक्ति के साथ आई महिला को देखकर उसके होश उड़ गया और वह भौचक्का रह गया दरअसल दूसरा व्यक्ति पहले व्यक्ति की बीवी के साथ होटल में आया था।
Viral Video: असली मामला तब खुला जब हुआ कुछ ऐसा
इतना देखकर ही पहले व्यक्ति की दूसरा व्यक्ति मार खाता की सामने वाले कैमरे से भी महिला बाहर निकाल कर आ गई अब बीवी दूसरे की आई सामने वाले कमरे से निकली व्यक्ति महिला को देखकर दूसरे के होश उड़ गए यानी दोनों व्यक्ति एक दूसरे की बीवियों के साथ होटल में आए और मौज करने लगे इस Viral Video में सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हो रहा है लोगों कहानी बड़ी ही पसंद आई है वीडियो में अभी तक लाखों करोड़ों Views भी उसे मिल चुके हैं हालांकि आपको बताते चले कि यह वीडियो स्क्रिप्ट बताई जा रही है एक्ट्रेस ने लोगों के मनोरंजन के लिए इस वीडियो को बनाया था।
सोशल मीडिया पर कई तरह के Viral Video होते हैं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो कैमरे में कैद हो जाते हैं अचानक ही इन वीडियो को देख लो शेयर करना और साथ ही कमेंट करना छोड़ते नहीं है क्योंकि ऐसे वीडियो से लोगों का मनोरंजन होता है दरअसल सबसे ज्यादा यह Video तब बनने लगे जब से सोशल मीडिया पर मोनेटाइजेशन का दौर आया है तब से हर कोई लोग कंटेंट बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा Views आए और पैसे कमाए.
3 thoughts on “Viral Video: एक साथ OYO होटल पहुंचे दो कपल आस-पास में लिया कमरा, एक दूसरे की बीवी को देखकर होटल में मचा बवाल…पढ़े पूरी खबर”
Comments are closed.