Petrol : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति के घर में बने कुएं से अचानक पानी की जगह पेट्रोल निकलने लगा.आइए जानते है क्या मामला…अधिक पढ़े
जीवन में कई बार हमारे सामने ऐसे मामले आते हैं, जिनपर भरोसा करना मुश्किल हो जाता है. अगर आंखों के सामने ये चीजें ना दिखती, तो शायद इन खबरों को कोई सच नहीं मानता. अगर आपसे कोई कहे कि एक ऐसा कुआं है, जिसका पानी एक ही रात में पेट्रोल में बदल गया, तो शायद आप इस बात को नहीं मानते. लेकिन छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से ऐसा ही एक मामला सामने आया है आइए जानते क्या है मामला…
Petrol Pump से लीक होकर व्यक्ति के घर के कुएं में जमा हुआ तेल (Image- फाइल फोटो)
ये घटना दंतेवाड़ा के गीदम की है. यहां अचानक ये बात फ़ैल गई कि एक वक्ति के घर के कुएं का पानी पेट्रोल में बदल गया है. और फिर क्या था. देखते ही देखते आसपास के लोग वहां बालटियाँ, कैन, जो मिला वो लेकर दौड़ पड़े. सभी व्यक्ति ने कुएं से पेट्रोल भरकर ले जाने लगे. हाय-हल्ला हुआ तो ये बात पुलिस के कानों में भी गई. इसके बाद जो सच सामने आया, पुलिस ने तुरंत कुएं को सील कर दिया।
एक रात में हुआ अनोखा चमत्कार पानी बना Petrol
गीदम में पुराने बस स्टैंड के पास बने बाफना Petrol Pump के पीछे ही भोलू जैन का घर है. उनके घर के कुएं से अचानक पेट्रोल निकलने लगा. जैसे ही ये खबर आसपास के लोगों को पता चली सभी वहां पेट्रोल भरने के लिए आने लगे. यहाँ तक पुलिस को इस मामले की भनक गई. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले कुएं को सील किया. जांच के बाद पुलिस ने कुएं से पेट्रोल निकलने की गुत्थी को सुलझा लिया।
आख़िर क्या है सच? जाने
दरअसल, बीते कुछ दिनों पहले बाफना Petrol Pump के मालिक ने तेल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसके कुछ दिनों बाद ही भोलू जैन के घर के कुएं से पेट्रोल निकलने लगा. पुलिस ने तुरंत समझ लिया कि हो ना हो, ये दोनों मामले जुड़े हुए हैं. इसके बाद जब जांच हुई तो सामने आया कि पेट्रोल पंप का अंडरग्राउंड Tank में रिसाव हो रहा है. वहां से पेट्रोल रिसकर बगल में भोलू जैन के घर के कुएं में जमा होने लगा था. व्यक्ति के कुएं से निकल रहा तेल असल में बाफ़ना पेट्रोल पंप से आ रहा था. ये कोई चमत्कार नहीं था. अब पंप मालिक लीकेज को ठीक करवाने में जुट गया है।
3 thoughts on “Petrol : रात कुएं से निकल रहा था पानी, अगली सुबह बन गया पेट्रोल, बाल्टी लेकर दौड़े आसपास के लोग…जाने पूरी खबर”
Comments are closed.