Yamuna Water : राजस्थान के लिए फिर से अच्छी खबर 263 किमी दूर यमुना से आएगा पानी, खर्च होंगे इतने करोड़।

Yamuna Water Project News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Yamuna Water Sharing Pact : राजस्थान सरकार के लिए एक बार फिर से अच्छी खबर आ रही है क्योंकी 263 किमी दूर यमुना से आयेगा पानी जिससे प्रदेश के इन तीन जिलों को बहुत बड़ा फायदा होगा।

Yamuna Water Sharing Pact : राजस्थान में हाल ही में पीके सीआरसी का मुद््दा सॉल्व होने के बाद एक और बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। भजन लाल सरकर अब यमुना के पानी को जो 263 किलोमीटर दूर है को राजस्थान में लाने का भरपुर प्रयास करने में जुट गई है।

लेकिन शुरुआती अनुमान के अनुसार Yamuna के पानी को राजस्थान के इन तीन जिलों तक लाने के लिए कम से कम 5 करोड़ खर्च होंगे लेकिन जल संसाधन विभाग ने आकलन करके यह बताया है की इस कार्य हेतु लगभग 25000 करोड़ खर्च होंगे।

263 किमी दूर ताजेवाड़ा हेड से अलग-अलग पाइप लाइनो के द्वारा पानी लाया जाएगा, हरियाणा में तो खुद का हथनी कुंड बैराज के पास खुद का पंप इवेंट बनाया जाएगा जिससे पानी की समस्या को लेकर हरियाणा सरकार पर निर्भरता खत्म हो जाए।

इस योजना से इन जिलों को होगा भरपुर फायदा :

इस योजना के तहत राजस्थान के चुरु, झूनझूनू, सीकर में डायरेक्ट पानी पहुंचेगा हालांकि हरियाणा और राजस्थान की टास्क फ़ोर्स डीआरपी बनाएगी।

दिल्ली बैठक ने नहीं बढ़ाई सक्रियता: 

यमुना रीवर बोर्ड डीआरपी के लिए तकनीक प्रदान करेेगा, केंद्रीय मंत्री सीआरसी पाटील ने हरियाणा और राजस्थान के मुख्यमंत्री के आपस में बैठक के बात यह निर्देश दिये थे।

लेटलीफ हरियाणा राजस्थान रहा एक्टिव: 

इसके पहले भी पिछले वर्ष 17 फरवरी को दोनों राज्य और केंद्रीय विभाग के बीच संयुक्त डीआरपी बनाने के लिए एम मोयु दिल्ली में हुआ था। 14 मार्च को तो राजस्थान ने संयुक्त फोर्स का गठन भी कर दिया था हरियाणा सरकर को जल सनसाधन विभाग ने पिछले वर्ष 8 अप्रैल और 5 जुलाई को डी आरपी बनाने की जरूरत भी जताई थी लेकिन हरियाणा सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

रेल ट्रक के नजदीक लाइन बिछाने पर भी बात नहीं बनी:

पहले तो पाइप लाइन को रेल ट्रेक के नजदीक बनाने की बात कही गई थी जिसके लिए रेल मंत्री को पत्र भी लिख दिया गया था लेकिन कुरूक्षेत्र से ही हिसार और हिसार से शिवानी तक निरीक्षण करा गया लेकिन इस रूट की संभावनाएं कम नजर आ रही हैं।

इधर बनाए जाएंगे रिजर्व वायर:

प्रोजेक्ट के तहत शुरू में जिले के हासियावाला में प्रोजेक्ट रिजर्व वायर बनाए जाएंगे यहां तक की जहां जहां रिजर्व वायर बनाना है उन जगहों को चिन्हित भी किया जा रहा है।

यह भी पढ़े :

लाखों लोगों का फिर से बदलेगा पता। आधार से लेकर जनाधार होगा सब में संशोधन।

इतने चरणों में होगा काम:

Yamuna Water प्रोजेक्ट का पहला चरण राजस्थान की सीकर, झूनझूनू, चुरु में पेयजल आपूर्ति के लिए जल उपलब्ध हो जाएगा।

दूसरा चरण झूनझूनू जिले में 70000 हैकटेयर और चुरु जिले में 35000 हैकटेयर में सिंचाई के लिए जल दिया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now